नई दिल्ली (PM-Kisan: More than eight crore eligible farmers will get Rs 16,800 crore): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल पीएम किसान योजना के तहत 13वीं किस्त जारी करेंगे। पीएम यह किस्त कल कर्नाटक के बेलागवी में आयोजित होने वाले एक कार्यक्रम में जारी करेंगे। होली और रबी की कटाई से पहले इस योजना के तहत आठ करोड़ से अधिक पात्र किसानों को 16,800 करोड़ रुपए की राशि सीधे हितग्राहियों के बैंक खातों में ट्रांसफर की जाएगी।
- अब तक 2.25 लाख करोड़ रुपए किए गएं है वितरित
- क्या है पीएम किसान योजना ?
अब तक 2.25 लाख करोड़ रुपए किए गएं है वितरित
कल कर्नाटक में होने वाले कार्यक्रम में पीएम-किसान और जल जीवन मिशन के लाभार्थियों सहित एक लाख से अधिक लोगों के भाग लेने की उम्मीद है। इस कार्यक्रम में केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और कृषि सचिव मनोज आहूजा भी मौजूद होंगे। अब तक इस योजना के तहत 11 करोड़ से अधिक किसान परिवारों, मुख्य रूप से छोटे और सीमांत किसानों को योजना के तहत 2.25 लाख करोड़ रुपये से अधिक की धनराशि वितरित की जा चुकी है। केंद्र सरकार ने लॉकडाउन के समय भी 1.75 लाख करोड़ रुपए कई किश्तों में जारी किए थे।
क्या है पीएम किसान योजना ?
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (पीएम-किसान) के तहत, पात्र किसानों को हर चार महीने में 2,000 रुपए की तीन समान किस्तों में 6,000 रुपए हर साल दिया जाता है। इस योजना को 24 फरवरी 2019 में शुरू किया गया था। पीएम-किसान योजना के तहत 11वीं और 12वीं किस्त मई और अक्टूबर 2022 में जारी की गई थी। इस योजना के कारण तीन करोड़ से अधिक महिला लाभार्थियों को सामूहिक रूप से 53,600 करोड़ रुपये से अधिक की धनराशि प्राप्त हुई है।
ये भी पढ़ें :- Onion Export Ban: उद्योग मंत्रालय ने दिया बयान, प्याज के निर्यात पर नही लगी कोई रोक