India News (इंडिया न्यूज़),PM Modi Egypt Visit: पीएम मोदी मिस्र दौरे को लेकर विदेश सचिव विनय क्वात्रा ने खास जानकारी सांझा की है। उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के मिस्र दौरे के दौरान 4 महत्वपूर्ण समझौतों पर हस्ताक्षर किए गए। दोनों देशों के बीच रणनीतिक साझेदारी पर हस्ताक्षर किए गए। इसके अलावा कृषि क्षेत्र, स्मारकों की सुरक्षा एवं संरक्षण को लेकर भी समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर हुए। प्रधानमंत्री मोदी ने सितंबर 2023 में होने वाले G-20 शिखर सम्मेलन के लिए मिस्र के राष्ट्रपति को निमंत्रण भी दिया।

विदेश सचिव विनय क्वात्रा ने दी ये जानकारी

  • विदेश सचिव विनय क्वात्रा ने कहा,”कल प्रधानमंत्री मोदी के मिस्र पहुंचने पर मिस्र के प्रधानमंत्री मुस्तफा मैडबौली ने उनका भव्य स्वागत किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मिस्र के प्रधानमंत्री मुस्तफा मैडबौली ने कल प्रतिनिधिमंडल स्तर पर राउंडटेबल बैठक की। बैठक में रिन्यूएबल एनर्जी, IT, हेल्थ, इंफ्रास्ट्रक्चर क्षेत्र में द्विपक्षीय साझेदारी पर चर्चा हुई”
  • क्वात्रा ने कहा,”आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अल-हकीम मस्जिद का दौरा किया। इसके बाद PM मोदी ने हेलियोपोलिस युद्ध कब्रिस्तान का दौरा किया और प्रथम विश्व युद्ध के दौरान सर्वोच्च बलिदान देने वाले भारतीय सैनिकों को श्रद्धांजलि दी”
  • विदेश सचिव विनय क्वात्रा ने कहा, “प्रधानमंत्री मोदी के मिस्र दौरे के दौरान 4 महत्वपूर्ण समझौतों पर हस्ताक्षर किए गए। दोनों देशों के बीच रणनीतिक साझेदारी पर हस्ताक्षर किए गए। इसके अलावा कृषि क्षेत्र, स्मारकों की सुरक्षा एवं संरक्षण को लेकर भी समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर हुए।”

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मिस्र के काहिरा में गीज़ा के महान पिरामिड का दौरा किया। बता दें पीएम ने इस यात्रा के दूसरे दिन की शुरुआत अल-हकीम मस्जिद के दौरे के साथ कि। अल-हकीम मस्जिद के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी काहिरा में स्थित हेलियोपोलिस वार मेमोरियल (युद्ध कब्रिस्तान) का दौरा किया और प्रथम विश्व युद्ध के दौरान सर्वोच्च बलिदान देने वाले भारतीय सैनिकों को श्रद्धांजलि दी। पीएम मोदी को मिस्र के सर्वोच्च नागरिक सम्मान से नवाजा गया।

ये भी पढ़ें –