India News (इंडिया न्यूज़),PM Modi Egypt visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मिस्र की दो दिवसीय राजकीय यात्रा पर काहिरा पहुंचे, मिस्र के प्रधानमंत्री के साथ गोलमेज बैठक करेंगे और राष्ट्रपति अल-सिसी से भी मुलाकात करेंगे। बता दें पीएम मोदी जब काहिरा पहुंचे तो मिस्र के प्रधानमंत्री मुस्तफा मैडबौली ने गले लगाकर उनका स्वागत किया।
मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल-सिसी की भारत यात्रा की तस्वीरें काहिरा के होटल में प्रदर्शित की गईं हैं। जहां प्रधानमंत्री मोदी आज मिस्र की अपनी दो दिवसीय राजकीय यात्रा के दौरान पहुंचने वाले हैं। प्रधानमंत्री के यहां पहुंचने पर उनका स्वागत करने के लिए भारतीय समुदाय के कई सदस्य भी होटल में मौजूद हैं।
मिस्र के काहिरा से एक भारतीय मूल के नागरिक अमरनाथ दास ने कहा, “मैं यहां पिछले 17 सालों से रह रहा हूं। हम आज प्रधानमंत्री जी से मिलने के लिए बहुत उत्साहित हैं। पिछले 10 सालों में भारत के विकास को को देख कर मुछे बहुत गर्व होता है।”
बता दें इससे पहले पीएम मोदी अमेरिका के तीन दिवसीय दौरे पर थे। पीएम तीन दिनों तक अमेरिका में रहे और कई कार्यक्रमों में हिस्सा लिया। ऐसे में पीएम मोदी के इस दौरे का पूरे विश्व में चर्चा हो रहा है। पीएम के इस दौरे को लेकर FICCI अध्यक्ष शुभ्रकांत पांडा का कहना है कि प्रधानमंत्री की अमेरिका की यात्रा काफी सफल रही है। सेमीकंडक्टर, ट्रांसफर ऑफ टेक्नोलॉजी, रक्षा अधिग्रहण, आर्टेमिस समझौता आदि से संबंधित विभिन्न महत्वपूर्ण समझौते हुए हैं।
ये भी पढ़ें – Opposition Meeting in Patna: अगर विपक्ष की बैठक फोटो सत्र था तो भाजपा के पेट में दर्द क्यों हो रहा है: अखिलेश प्रसाद
India News (इंडिया न्यूज)Mahakumbh 2025: तीर्थराज प्रयागराज की संगम नगरी में महाकुम्भ-2025 महापर्व के आयोजन…
India News (इंडिया न्यूज)Prayagraj Tirth Purohit: तीर्थराज प्रयागराज का नाम आते ही हमारी स्मृति में…
India News (इंडिया न्यूज)Mahakumbh 2025: योगी सरकार महाकुम्भ 2025 के आयोजन के लिए विभिन्न आयामों…
India News (इंडिया न्यूज)Natural Farming in UP: भारतीय परंपरा में पतित पावनी, मोक्षदायिनी मानी जाने…
Russia Ukraine War: रूस के पूर्व राष्ट्रपति और वर्तमान में वरिष्ठ सुरक्षा अधिकारी दिमित्री मेदवेदेव…
India News (इंडिया न्यूज) himchal news: मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि भारतीय…