इंडिया न्यूज, नई दिल्ली, (PM Modi Himachal Visit): प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज हिमाचल प्रदेश के एक दिवसीय दौरे पर रहेंगे। वह प्रदेश को वंदे भारत एक्सप्रेस व ऊना-हमीरपुर रेललाइन सहित पांच सौगातें देंगे। वह इस दौरान चुनावी हुंकार भी भरेंगे। ऊना और चंबा में कार्यक्रम होंगे।

पीएम ऊना-हमीरपुर रेललाइन का नींव पत्थर रखेंगे और देश की चौथी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को ऊना रेलवे स्टेशन से हरी झंडी देंगे। ऊना-हमीरपुर रेललाइन बनने से केंद्रीय खेल एवं सूचना व प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर का सपना साकार हो जाएगा। यह ट्रेन अम्ब-अंदौरा से दिल्ली के बीच चलेगी। गौरतलब है कि अनुराग ठाकुर ऊना-हमीरपुर रेललाइन का मामला लगातार संसद में उठाते रहे हैं।

रेललाइन पर होगा 5930 करोड़ खर्च, 4 स्टेशन बनेंगे

ऊना-हमीरपुर रेललाइन प्रोजेक्ट की लागत 5930 करोड़ रुपए आएगी। इस लागत के कुल का 90 प्रतिशत हिस्सा केंद्र सरकार वहन करेगी, जबकि 10 प्रतिशत प्रदेश सरकार वहन करेगी। रेललाइन पर चार स्टेशन बनेंगे। इनमें ऊना जिले के बौल, धुंधला, कोडरा, व हमीरपुर जिले के कूहना (रंगस) पर रेलवे स्टेशन होंगे। यानी अभी कूहना तक यह रेललाइन पहुंचेगी। यहां तक इसका अभी सर्वे किया गया है।

हमीरपुर जिले के लोगों को मिलेगा सबसे ज्यादा फायदा

हमीरपुर तक रेललाइन पहुंचाने के लिए खर्च अधिक आने की वजह से इसकी दूरी 10 किलोमीटर कम की गई है। पहले यह दूरी 54 किलोमीटर थी। रेललाइन बनने से हमीरपुर जिले के लोगों को इससे काफी लाभ होगा। ऊना जिला की सोलहसिंगीधार धार में रेललाइन के लिए सबसे बड़ी सुरंग बनेगी।

Also Read: Karwa Chauth 2022: आज रखा जा रहा करवा चौथ व्रत, जानें पूजा-विधि और मुहूर्त