इंडिया न्यूज, नई दिल्ली, (PM Modi Himachal Visit Update) : हिमाचल प्रदेश को भी आज वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की सौगात मिल गई। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने थोड़ी देर पहले ऊना रेलवे स्टेशन से इस ट्रेन हरी झंडी दिखाई। बता दें कि मोदी आज हिमाचल प्रदेश के एक दिवसीय दौरे पर हैं और सबसे पहले वह ऊना पहुंचे हैं। प्रधानमंत्री ऊना के इंदिरा मैदान में आयोजित रैली को सम्बोधित करेंगे। मुख्यमंत्री सीएम जयराम ठाकुर और केंद्रीय खेल एवं सूचना व प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर उनके साथ मौजूद हैं।
प्रधानमंत्री हिमाचल को आज पांच सौगातें देंगे जिनमें से एक वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की सौगात उन्होंने दे दी है। यह देश की चौथी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन है और यह अम्ब-अंदौरा से दिल्ली के बीच चलेगी। पीएम ने ऊना में आईआईआइटी परिसर और बल्क ड्रग पार्क का भी शुभारंभ किया।
अम्ब अंदौरा से वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन दोपहर 1.00 बजे प्रस्थान करेगी और मात्र 21 मिनट में ऊना रेलवे स्टेशन पर पहुंचेंगी। यहां ट्रेन दो मिनट रुककर 1.23 बजे दिल्ली के लिए रवाना होगी। यह ट्रेन चंडीगढ़ 3.35 बजे पहुंचेगी। अंबाला का टाइम 4.13 बजे होगा। दिल्ली में यह ट्रेन 6.25 बजे पहुंचेगी। ऊना से दिल्ली की दूरी यह ट्रेन मात्र सवा पांच घंटे में तय करेगी। इसमें 16 कोच हैं रफ्तार 130 किलोमीटर प्रतिघंटा रहेगी। बुधवार को छोड़कर ट्रेन हफ्ते में छह दिन चलेगी। दिल्ली से अम्ब के लिए यह ट्रेन सुबह 5.50 बजे प्रस्थान करेगी। अंब-अंदौरा में यह 11.05 बजे पहुंचेगी।
अनुराग ठाकुर ने कहा, जो हमने सोचा भी नहीं प्रधानमंत्री जी उससे बढ़कर दिया है। उन्होंने कहा, हम भानुपल्ली से बिलासपुर की रेल की अब तक कई बार मांग कर चुके हैं लेकिन नहीं मिली। मोदी जी ने अब प्रदेश को इस तरह के भी उपहार देना शुरू कर दिए हैं। करवाचौथ पर हिमाचल को वंदे भारत ट्रेन की सौगात मिलना बड़ी बात है। इसी के साथ उन्होंने कहा कि ब्लक ड्रग पार्क से प्रदेश में तीस हजार से ज्यादा रोजगार मिलेंगे।
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सीएम जयराम ठाकुर भी इस अवसर पर मौजूद रहे। ऊना के इंदिरा मैदान में रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, आज का दिन किसी सपने से कम नहीं है। पहले ट्रेन के लिए हमे दूर जाना पड़ता था, लेकिन अब वंद भारत एक्सप्रेस मिलने से दिल्ली जाना बेहद आसान हो जाएगा। इसके लिए मैं पीएम मोदी जी का हमेशा आभारी रहुंगा।
Also Read: Karwa Chauth 2022: आज रखा जा रहा करवा चौथ व्रत, जानें पूजा-विधि और मुहूर्त
Puneet Superstar Viral Video: वायरल वीडियो में पुनीत जब तक संभल पाते, तब तक उन…
पोस्ट में रामगोपाल यादव ने चुनाव आयोग को टैग करते हुए मांग की है कि…
India News (इंडिया न्यूज), Itawa News: 22 नवंबर 2024 को प्रयागराज मंडल के इटावा रेलवे…
India News (इंडिया न्यूज), Bihar News: बिहार के गया जिले की इमामगंज और बेलागंज विधानसभा…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi Jal Board: राष्ट्रीय हरित अधिकरण (एनजीटी) ने यमुना नदी के प्रदूषण को…
Forgiveness From Shanidev: शनि देव से माफी मांगने के लिए “ॐ शं शनैश्चराय नमः” मंत्र…