India News (इंडिया न्यूज), PM Modi in Chitrakoot: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रभु श्रीराम की भूमि चित्रकूट पहुंच गए हैं। यहां उन्का स्वागत मध्यप्रदेश के राज्यपाल मंगू भाई पटेल व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने की है। आज यहां पीएम मोदी ने जानकी कुंड परिसर के भीतर बने सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल का लोकार्पण किया। इसके बाद रघुवीर मंदिर पहुंचे। जहां उन्होंने पूजा-अर्चना की और इसके बाद पीएम ने सद्गुरु संघ सेवा ट्रस्ट की प्रदर्शनी का शुभारंभ कर अवलोकन किया।

पीएम मोदी ने क्या कहा

स्वर्गीय उद्योगपति अरविंद भाई मफतलाल की ‘समाधि’ पर सभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि चित्रकूट की पावन धरती पर मुझे दोबारा आने का अवसर मिला है। यह एक अलौकिक क्षेत्र है। जिसके बारे में संतों ने कहा है चित्रकूट सब दिन बसत, प्रभु, सिय, लखन समेत। जिसका मतलब है चित्रकूट में प्रभु श्री राम, लक्ष्मण और माता सीता नित्य निवास करते हैं। आगे उन्होंने कहा कि यहां आने से पहले मुझे रघुवीर मंदिर और रामजानकी मंदिर में दर्शन का भी सौभाग्य मिला।

 

Also Read: