Top News

PM Modi in Chittorgarh: कांग्रेस सरकार की विदाई का काउंटडाउन शुरू, राजस्थान में पीएम मोदी ने भरी जीत की हुंकार

India News (इंडिया न्यूज़), PM Modi in Chittorgarh: साल के अंत में राजस्थान में विधानसभा चुनाव होना है। जिसे लेकर तैयारी शुरु हो गई है। लगातार केंद्रीय नेता प्रदेश दौरा पर लगे हैं। इसी क्रम में आज (सोमवार) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चुनाव प्रचार करने राजस्थान के चितौड़गढ़ पहुंचे। पीएम मोदी ने यहां जनसभा को संभोति किया। जिसके दौरान पीएम मोदी ने राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने भाजपा कार्यक्रताओं के उत्साह को बढ़ाते हुए कहा कि जल्द ही गहलोत जी राजस्थान से जाने वाले हैं। ये बात उन्हें भी पता है। राज्सथान का चहुंमुखी विकास केवल भाजपा कर सकती है।

  • बिना खौफ काटा टेलर का गला
  • अपराध के मामले में राजस्थान टॉप
  • राजस्थान को 7000 करोड़ से ज्यादा की परियोजनाओं

पांच सालों में राजस्थान की साख को तबाह किया

पीएम मोदी ने संबोधन को आगे बढ़ाते हुए कहा कि दिल्ली में बैठे हुए लोगों को भले ही पता नहीं चल पा रहा हो लेकिन गहलोत जी का मालूम है कि वह जा रहे हैं। साथ ही उन्होंने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि राजस्थान को लोगों को आतिथ्य सत्कार के लिए जाना जाता था। लेकिन कांग्रेस ने पिछले पांच सालों में राजस्थान की साख को तबाह कर दिया।

हमें यह कहते हुए बहुत ही दुख हो रहा है कि देश में जब अपराध की बात आती है तो राजस्थान का नाम टॉप पर आता है। पीएम मोदी ने आगे कहा कि प्रदेश महिलाओं, दलितों, पिछड़ों पर अत्याचार के मामलों में भी तेज से आगे बढ़ रहा है। वहीं अराजकता और पत्थरबाजी के कारण प्रदेश का नाम धूमिल हो रहा है। बता दें इस दौरे के दौरान पीएम मोदी ने राजस्थान को 7000 करोड़ रुपये से ज्यादा की परियोजनाओं की सौगात दी है।

कन्हैया लाल हत्याकांड का जिम्मेदार कौन?

वहीं पीएम मोदी ने जून 2022 में हुए कन्हैया लाल हत्याकांड को याद दिलाते हुए कहा कि उस हत्याकांड में कांग्रेस सरकार ने स्ट्रीक्ट एक्शन नहीं लिया, क्योंकि उन्हें वोट बैंक की चिंता सता रही थी। आगे उन्होंने कांग्रेस सरकार पर हमला करते हुए कहा कि “जो कांग्रेस सरकार जान-माल की सुरक्षा नहीं कर सकती, उन्हें हटाना बेहद जरूरी है। आप मुझे बताइए जो उदयपुर में हुआ (कन्हैया लाल हत्याकांड), वैसी कभी आपने कल्पना भी की थी? जिस राजस्थान ने दुश्मन पर भी धोखे से कभी वार ना करने की परंपरा को जिया है, उसी राजस्थान की धरती पर इतना बड़ा पाप हुआ। कपड़े सिलने के बहाने लोग आते हैं और बिना डर, बिना खौफ के टेलर का गला काट देते हैं और वीडियो बनाकर गर्व से वायरल कर देते हैं।”

Also Read:

Shanu kumari

दिल से पटना और दिमाग से दिल्ली में रह रहीं शानू अब एन. आर. बी (नॉन रेजिडेंट बिहारी) बन चुकी हैं । पत्रकारिता में पिछले तीन सालों से एक्टिव हैं। अभी इंडिया न्यूज दिल्ली में नेशनल डेस्क पर कार्यरत है। इसे पहले Awni TV में काम कर चुकी है। साथ ही ऑल इंडिया रेडियो पर कई टॉक का हिस्सा रहीं हैं। इंडियन पालिटिक्स के अलावा इंटरनेशनल पालिटिक्स में विशेष रुचि है। पत्रकारिता के माध्यम से सरकार और जनता को जोड़े रखने की सतत इच्छा है।

Recent Posts

Bihar News: पूर्वांचल का अपमान नहीं सहेगा भारत, सम्राट चौधरी का केजरीवाल पर प्रहार

पूर्वांचल के लोगों के साथ अन्याय India News (इंडिया न्यूज),Bihar: भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ…

7 minutes ago

क्रिसमस से पहले ब्राजील में मची तबाही, मंजर देख कांप जएगी रुह, कई लोगों की मौत

India News (इंडिया न्यूज),Brazil: दक्षिणी ब्राजील के पर्यटक आकर्षण ग्रामाडो में रविवार (22 दिसंबर, 2024)…

10 minutes ago

‘यह यात्रा ऐतिहासिक थी…’ जानें PM Modi के कुवैत यात्रा कैसे रही खास

PM Modi Leaves Kuwait: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को कुवैत की अपनी दो दिवसीय "सफल" यात्रा…

19 minutes ago

Bihar News: नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा,781 करोड़ की देंगे सौगात

वाल्मीकिनगर से होगी शुरुआत India News (इंडिया न्यूज),Bihar: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विकास को धरातल…

30 minutes ago