India News (इंडिया न्यूज़),PM Modi In Gujarat:भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi In Gujarat) अभी गुजरात दौरे पर है और आज दौरे का दूसरा दिन है। बात अगर पहले दिन की करें तो पीएम मोदी ने राजभवन में बैठक के दौरान सभी मंत्रियों ने अपने-अपने विभागों द्वारा किए जा रहे प्रमुख कामों के बारे में प्रधानमंत्री को विस्तार से समझाया। इसके साथ ही मंत्रियों ने प्रमुख योजनाओं, परियोजनाओं और भविष्य की योजनाओं का विवरण साझा किया। मिली जानकारी के अनुसार बता दें कि, गुजरात दौरे के दूसरे दिन पीएम मोदी गांधीनगर में महात्मा मंदिर सम्मेलन केंद्र में सेमीकंडक्टर उद्योग पर आधारित एक प्रदर्शनी का उद्घाटन करने वाले है।
राजकोट हवाईअड्डे का किया उद्घाटन (PM Modi)
बता दें कि, गुजरात दौरे पर राजकोट को सौगात देते हुए भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजकोट के अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे का उद्घाटन किया साथ हीं गुरुवार देर रात पीएम ने गांधीनागर स्थित राजभवन में गुजरात के मंत्रियों के साथ बैठक की। बैठक में पूरा मंत्रिपरिषद शामिल हुआ।
ये भी पढ़े