इंडिया नयूज, नई दिल्ली:
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज 5200 करोड़ रुपए से ज्यादा की एनटीपीसी की विभिन्न हरित ऊर्जा परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया। इसी के साथ वह ‘उज्ज्वल भारत उज्जवल भविष्य-पावर @2047’ कार्यक्रम में शामिल हुए। वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये उन्होंने इस दौरान विद्युत क्षेत्र के लिए पुनर्निर्मित वितरण क्षेत्र योजना का उद्घाटन भी किया। एनटीपीसी के परियोजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण करते हुए मोदी ने कहा, गत आठ वर्ष में पूरे देश को जोड़ने के मकसद से देश में करीब एक लाख 70 हजार सर्किट किलोमीटर ट्रांसमिशन लाइंस बिछाई गई हैं।
प्रधानमंत्री ने कहा, आज वन नेशन वन पावर ग्रिड देश की ताकत बन चुका है। उन्होंने जोर देकर कहा कि समय के साथ-साथ हमारी राजनीति में एक गंभीर विकार आता गया है। पीएम ने कहा कि सियासत में जनता को सच बताने का हौसला होना चाहिए, पर हम देखतें हैं कि कुछ राज्यों में इससे बचने के प्रयास होते हैं। पीएम ने कहा कि ये रणनीति तात्कालिक तौर पर तो अच्छी राजनीति लग सकती है, लेकिन ये आज की चुनौतियों, आज के सच और अपनी भावी पीढ़ियों के लिए यह टालने जैसा है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि यही जानकर हैरानी होगी कि विभिन्न राज्यों का देश को एक लाख करोड़ रुपए से ज्यादा का बकाया है। उन्हें यह पैसा पावर जेनरेशन कंपनियों को देना है। इसी के साथ बिजली वितरण कंपनियों का कई स्थानीय निकायों व सरकारी विभागों पर भी 60 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा बकाया है।
पीएम ने बताया कि अलग-अलग राज्यों में बिजली पर सब्सिडी का जो वादा किया गया है, इन कंपनियों को वह पैसा भी समय पर पूरा नहीं मिल पाता। उन्होंने बताया कि यह बकाया भी 75 हजार करोड़ से ज्यादा का है। मतलब बिजली बनाने से लेकर घर-घर पहुंचाने तक जिनकी जिम्मेदारी है, उनका लगभग ढाई लाख करोड़ रुपए फंसा हुआ है।
पीएम ने कहा, आज बिजली के बिना जीवन की कल्पना ही नहीं की जा सकती। उन्होंने कहा, मेरे लिए बहुत संतोष की बात यह है कि पिछले वर्षों में हमने ऊर्जा के क्षेत्र में कई सारी खामियों को दूर करके पॉवर सेक्टर को मजबूत किया है। मोदी ने कहा, आजादी के 70 साल बाद भी देश के 18 हजार गांवों तक बिजली नहीं पहुंच सकी थी। नए भारत में आज गांवों-गांवों में लोग बिजली का उत्पादन कर सकें, इस दिशा में सरकार काम कर रही है।
ये भी पढ़े : दिल्ली-एनसीआर सहित उत्तर भारत के अधिकतर राज्यों में झमाझम बारिश
ये भी पढ़े : आज लिए गए संकल्प हमें 25 वर्ष में नई ऊंचाइयों पर ले जाएंगे : मोदी
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
आर्यन 13 महीने पहले अमेरिका चले गए थे और ऑबर्न विश्वविद्यालय में एमएस की डिग्री…
Exercise For Men: पुरुषों में होने वाली सारी समस्याओं को दूर करने के लिए 5…
Roti on Direct Flame Cause Cancer: गैस की सीधी आंच पर रोटी सेंकने की आदत…
India News (इंडिया न्यूज़),Bihar News: बिहार की राजनीति में लालू परिवार का विवादों से शुरू…
वीडियो सामने आने के बाद इलाके के स्थानीय निवासियों और ग्राहकों में काफी गुस्सा देखा…
India News(इंडिया न्यूज),Delhi News: दिल्ली में चुनाव को लेकर क्षेत्र की प्रमुख पार्टियों ने तैयार…