नई दिल्ली। पीएम मोदी(PM Modi) ने आज काशी से डिब्रूगढ़ के बीच शुरू की जा रही नदी जल यात्रा ‘गंगा विलास’ क्रूज का शुभारंभ किया है। गंगा विलास क्रूज आज यानी 13 जनवरी से शुरू होकर 25 अलग- अलग नदियों से गुजरते हुए 51 दिनों के लंबे सफर के बाद असम के डिब्रूगढ़ पहुंचेगी। आज इसका शुभारंभ पीएम मोदी के द्वारा वर्चुअल माध्यम से किया गया है। इस मौके पर दोनों राज्यों के सीएम योगी आदित्यनाथ व हेमंत विस्वा शर्मा मौजूद रहे।
25 अलग- अलग नदियों से होकर गुजरेगा “गंगा विलास”
पीएम ने उद्धाटन संबोधन में कहा “आज काशी से डिब्रूगढ़ के बीच दुनिया की सबसे बड़ी नदी जल यात्रा ‘गंगा विलास’ क्रूज का शुभारंभ हुआ है। इससे पूर्वी भारत के अनेक पर्यटक स्थल वर्ल्ड टूरिज्म मैप में और प्रमुखता से आने वाले हैं। विदेशी पर्यटकों के लिए तो ये आकर्षण होगा ही, देश के भी जो पर्यटक पहले ऐसे अनुभवों के लिए विदेश जाते थे… वो भी अब पूर्वी-उत्तर पूर्वी भारत का रुख कर पाएंगे। ये क्रूज 25 अलग-अलग नदियों से होकर गुजरेगा और जो लोग भारत के समृद्ध खान-पान का अनुभव लेना चाहते हैं उनके लिए भी ये बेहतरीन अवसर है।”
इस दशक आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर की अकल्पनीय तस्वीर देखेगा भारत- पीएम
पीएम मे आगे देश में विकसित की जा रही इंफ्रास्ट्रक्चर का जिक्र कर कहा “ इस दशक में भारत के लोग आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर की वो तस्वीर देखने जा रहे हैं, जिसकी कल्पना तक मुश्किल थी। गंगा पर बन रहा राष्ट्रीय जलमार्ग पूरे देश के लिए एक मॉडल की तरह विकसित हो रहा है। ये राष्ट्रीय जलमार्ग ट्रांसपोर्ट, ट्रेड और टूरिज्म के लिए एक महत्वपूर्ण माध्यम बन रहा है।”
भारत को परिभाषित नहीं, केवल अनुभव किया जा सकता है- पीएम मोदी
उन्होंने आगे कहा कि “ मैं रिवर क्रूज लाइनर एमवी गंगा विलास पर सवार यात्रियों को बताना चाहता हूं कि भारत में वह सब कुछ है जिसकी आप कल्पना कर सकते हैं। इसमें भी बहुत कुछ है जो आपकी कल्पना से परे है। भारत को शब्दों में परिभाषित नहीं किया जा सकता है। भारत को केवल दिल से अनुभव किया जा सकता है क्योंकि भारत ने अपना दिल सबके लिए खोल दिया है।”