इंडिया न्यूज़, (PM Modi Launches 5G services) : पीएम मोदी ने शनिवार को भारत में 5जी टेलीफोनी सेवाओं की शुरुआत कर दी। पीएम मोदी के 5जी लॉन्च करने के बाद आज से देश के 13 शहरों में 5जी सेवा शुरू हो गई है। अगले कुछ वर्षों में इस सेवा के उत्तरोत्तर पूरे देश को कवर करने की उम्मीद है। रिपोर्ट में कहा गया है कि 2030 तक भारत में कुल कनेक्शन में 5जी की हिस्सेदारी एक तिहाई से ज्यादा हो जाएगी, जिसमें 2जी और 3जी की हिस्सेदारी घटकर 10 फीसदी से भी कम रह जाएगी।
जानकारी के अनुसार दिल्ली के प्रगति मैदान में आज 1 अक्टूबर से टेलीकॉम इंडस्ट्री के बड़े इवेंट इंडियन मोबाइल कांग्रेस के छठे एडिशन की शुरुआत हुई है जिसमें पीएम ने 5जी सर्विस को लॉन्च किया। इस इवेंट में पीएम के साथ IT मिनिस्टर अश्विनी वैष्णव, राज्य मंत्री देवुसिंह चौहान, रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी, बेटे आकाश अंबानी और VI मोबाइल सर्विसेस के प्रमुख कुमार मंगलम बिरला भी मौजूद रहे।
आसान शब्दों में 5G के बारे में बताएं तो यह सबसे आधुनिक स्तर का नेटवर्क है, जिसमें इंटरनेट की स्पीड काफी तेज होगी और इसमें पहले से अधिक नेटवर्क को संभालने की क्षमता होगी। 5G की सबसे बड़ी बात यह है कि यह निचली फ्रीक्वेंसी के बैंड से लेकर हाई बैंड तक की वेव्स में भी काम करेगा, जिस कारण 5G चलाते समय उपभोक्ताओं को किसी तरह की कोई परेशानी नहीं होगी।
मुकेश अंबानी ने कहा कि Jio 5G दुनिया का सबसे बड़ा और सबसे उन्नत 5G नेटवर्क होगा। अन्य आपरेटरों के विपरीत Jio का 5G नेटवर्क 4G नेटवर्क पर शून्य निर्भरता के साथ स्टैंड-अलोन होगा। Jio 5G कवरेज, क्षमता, गुणवत्ता और सामर्थ्य का एक अद्वितीय संयोजन प्रदान करने में सक्षम होगा।
इवेंट के दौरान मुकेश अंबानी ने बताया कि भारत में जियो के ग्राहकों की संख्या 42.1 करोड़ से ज्यादा है। जियो के ग्राहक हर माह औसतन 20 जीबी डाटा का प्रयोग कर रहे हैं। देश में प्रत्येक 3 में से 2 यूजर जियो फाइबर के हैं। जल्द ही 100 से अधिक शहरों में Jio 5G लॉन्च होगा।
डिजिटल क्रांति का दौर चल रहा है। बैंकिंग, शॉपिंग से लेकर एजुकेशन और हेल्थ सेक्टर तक काफी कुछ इंटरनेट के दवारा आसानी से हो रहा है। ऐसे में 5G सर्विस शुरू हो चुकी है। इसको लेकर भारत में बहुत कुछ बदलाव देखने को मिलेगा। आपको बता दें कम्यूनिकेशन और एंटरटेनमेंट की दुनिया में यह नई क्रांति लेकर आएगा।
बता दें कि पहले चरण में केवल चुनिंदा शहरों में ही फास्ट-स्पीड इंटरनेट सेवा का लाभ मिलेगा। इस चरण में 13 शहरों में 5G सुविधा शुरू होगी। आइये जानें वे कौन से शहर हैं-
ये भी पढ़ें : केदारनाथ की पहाड़ियों फिर हुआ बड़ा हिमस्खलन, ताजा हुई 2013 की यादें
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
Karna Dream in Mahabharata: महाभारत के पराक्रमी योद्धा कर्ण को अक्सर सपना आता था कि…
India News (इंडिया न्यूज), Nitish Kumar: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज से अपनी 15वीं प्रगति यात्रा…
India News (इंडिया न्यूज़),Rajasthan Weather : राजस्थान में कड़ाके की ठंड का असर जारी…
India News (इंडिया न्यूज), Himachal Weather Update: हिमाचल प्रदेश में शीतलहर और घने कोहरे के…
India News (इंडिया न्यूज़),UP Weather: प्रदेशभर में कड़ाके की सर्दी का कहर जारी है। जहां…
Mahabharat Kichaka Story: महाभारत की कहानी कोई साधारण कहानी नहीं है। इस दौरान पांडवों को…