India News (इंडिया न्यूज़) PM Modi On Dantewada Blast Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में बुधवार 26 अप्रैल को नक्सलियों ने बारूदी सुरंग में विस्फोट कर दिया। जिससे 10 डीआरजी के जवानों की जान चली गई। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले के अरनपुर थाना क्षेत्र में नक्सलियों ने बारूदी सुरंग में विस्फोट कर दिया। जिसमें सुरक्षाबल के 10 जवान और एक वाहन चालक शहीद हो गए पीएम मोदी ने इस हमले की कड़ी निंदा की है।
प्रधानमंत्री ने ट्वीट में लिखा कि दंतेवाड़ा में छत्तीसगढ़ पुलिस पर हुए हमले की कड़ी निंदा करता हूं। हम हमले में शहीद हुए बहादुर जवानों को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं उनके बलिदान को हमेशा याद रखा जाएगा। शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी संवेदनाएं।
राष्ट्रपति ने भी की निंदा
राष्ट्रपति द्रोपति मुर्मु ने ने भी इस हमले की कड़े शब्दों में निंदा की है उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में पुलिस बलों पर हुए हमले की मैं निंदा करती हूं देश की रक्षा में अपना सर्वोच्च बलिदान देने वाले बहादुर जवानों के परिवारों और प्रियजनों के प्रति सभी देशवासियों की ओर से मैं शोक संवेदनाएं व्यक्त करती हूं।
क्या है मामला?
छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले के पास जिला रिजर्व गार्ड के जवानों को ले जा रहे एक वाहन पर आईईडी ने हमला कर दिया जिसमे 10 जवान शहीद हो गए और एक ड्राइवर की जान चली गई।
अधिकारियों ने बताया कि आज दंतेवाड़ा के थाना अरनपुर क्षेत्र अंतर्गत माओवादी कैडर की उपस्थिति की आसूचना पर दंतेवाड़ा से डीआरजी बल नक्सल विरोधी अभियान के लिए रवाना किया गया था वापस आते समय माओवादियों की ओर से अरनपुर मार्ग पर बलास्ट किया गया।
ये भी पढ़ें- Chhattisgarh Blast: छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में बड़ा हादसा, 10 जवान हुए शहीद