इंडिया न्यूज, New Delhi News। Engineers Day: गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने इंजीनियर्स-डे पर देश के सभी मेहनती इंजीनियरों को बधाई दी। मोदी ने सर एम. विश्वेश्वरैया के अभूतपूर्व योगदान को याद किया और कहा कि विश्वेश्वरैया भारत को राष्ट्र निर्माण में योगदान देने वाले कुशल और प्रतिभाशाली इंजीनियरों का एक पुल थे। अमित शाह ने ट्वीट कर कहा, ‘इंजीनियर दिवस पर हमारे सभी मेहनती इंजीनियरों को मेरी ओर से बधाई। हमारे देश के विकास में उनके नवाचारों और सर्वोपरि भूमिका के लिए उन्हें सलाम करता हूं।
मैं अब तक के सबसे उत्कृष्ट इंजीनियर, भारत रत्न सर एम. विश्वेश्वरैया जी को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि देता हूं। बता दें कि इंजीनियर दिवस देश के महान इंजीनियर मोक्षगुंडम विश्वेश्वरैया को समर्पित है। विश्वेश्वरैया को देश में सर एमवी के नाम से भी जाना जाता था। भारत रत्न से सम्मानित एम विश्वेश्वरैया का जन्म 15 सितंबर 1861 को मैसूर के कोलार जिले स्थित क्काबल्लापुर तालुक में एक तेलुगू परिवार में हुआ था।
ज्ञात हो कि हर साल देश में 15 सितंबर के दिन को इंजीनियर्स-डे के रूप में मनाया जाता है। वहीं केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने गुरुवार को सभी मेहनती इंजीनियरों को ‘इंजीनियर दिवस’ की बधाई दी। गृहमंत्री ने देश के विकास में उनके नवाचारों और सर्वोपरि भूमिका के लिए इंजीनियरों को सलाम किया।
आपको बता दें कि महान इंजीनियर मोक्षगुंडम विश्वेश्वरैया की उपलब्धियों को पहचानने और उनका सम्मान करने के लिए भारत हर साल 15 सितंबर को राष्ट्रीय अभियंता दिवस मनाया जाता है। 15 सितंबर को भारत के साथ-साथ श्रीलंका और तंजानिया में भी विश्वेश्वरैया के महान कार्यों को इंजीनियर दिवस के रूप में मनाया जाता है।
गौरतलब है कि 15 सितंबर, 1861 को कर्नाटक के मुद्दनहल्ली गांव में जन्मे विश्वेश्वरैया ने अपनी स्कूली शिक्षा अपने गृहनगर में पूरी की और बाद में मद्रास विश्वविद्यालय में कला स्नातक (बीए) की पढ़ाई करने चले गए। इसके बाद उन्होंने एक अलग फील्ड में करियर बनाने को लेकर पुणे में कॉलेज ऑफ साइंस में सिविल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा किया था।
ये भी पढ़ें: पीएम मोदी ने सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स को किया संबोधित, बोले-उद्योगों का इनोवेशन जरूरी
ये भी पढ़ें: एससीओ शिखर सम्मेलन उज्बेकिस्तान: मैं राष्ट्रपति मिर्जियोयेव से मिलने के लिए बेहद उत्सुक हूं : पीएम मोदी
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
India News (इंडिया न्यूज़) MP News: मध्य प्रदेश में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। …
Extradition of Sheikh Hasina: बांग्लादेश में मोहम्मद यूनुस की नेतृत्व वाली अंतरिम सरकार पूर्व प्रधानमंत्री…
Diabetes in India: अध्ययन के मुताबिक, 2022 में दुनिया में करीब 828 मिलियन वयस्क (18…
जब Ranveer Singh काम पर चले जाते हैं तो क्या करती हैं Deepika Padukone? एक्ट्रेस…
India News Delhi(इंडिया न्यूज़), GRAP 3 in Delhi-NCR: दिल्ली में वायु प्रदुषण खतरनाक स्तर पर…
Patna Police: बिहार की राजधानी पटना में मारपीट की सूचना पर पहुंची पुलिस पर कुछ…