PM Modi: देशभर में आज ईस्टर का त्योहार मनाया जा रहा है। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली के सेक्रेड हार्ट चर्च जा सकते हैं। बता देें पीएम मोदी इस समय कर्नाटक दौरे पर हैं। सूत्रों का कहना है कि यहां से लौटने के बाद वह लोगों को ईस्टर की बधाई देने के लिए शाम 6 बजे सेक्रेट हार्ट चर्च जा सकते हैं। वहीं दूसरी ओर आज बीजेपी मुख्यालय में कर्नाटक चुनाव समिति की अहम बैठक भी होनी है। जानकारी के मुताबिक चर्च जाने के बाद पीएम मीटिंग में शामिल होंगे।

चर्च प्रमुख का पीएम मोदी को आमंत्रण

बता दें 4 दिन पहले भारतीय ऑर्थोडॉक्स चर्च के सर्वोच्च प्रमुख बसेलियोस मार्थोमा मैथ्यूज III ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की थी। इस दौरान उन्होंने पीएम को कोट्टायम में अपने मुख्यालय का दौरा करने के लिए आमंत्रित किया था। बता दें 2024 के आम चुनावों से पहले पीएम मोदी के ‘सबका साथ सबका विकास’ कार्यक्रम के तहत बड़ा आउटरीच कार्यक्रम की योजना बनाई गई है। ऐसे में पीएम का ये कार्यक्रम अहम हो सकता है।

आज होगी चुनाव समिति की अहम बैठक

वहीं बीजेपी मुख्यालय में होने वाली बीजेपी चुनाव समिति की बैठक को भी काफी अहम माना जा रहा है। इस अहम बैठक में कर्नाटक चुनाव के लिए उम्मीदवारों के नामों पर चर्चा की जाएगी और लिस्ट फाइनल की जाएगी। बैठक में पीएम मोदी, गृह मंत्री अमित शाह के साथ-साथ रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के शामिल होंगे। इसके अलावा केंद्रीय चुनाव समिति के अन्य सदस्य भी बैठक में मौजूद रहेंगे। बता दें यह बैठक बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा के नेतृत्व में होगी।

ये भी पढ़ें: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बांदीपुर टाइगर रिजर्व पहुंचे, कई कार्यक्रम में लेंगे भाग