Top News

Sudan Conflict पर बोले PM मोदी कहा – ऑपरेशन कावेरी चलाया और ऐसी जगहों से लोगों को वापस लाए जहां विमान तक उतरना मुश्किल

India News (इंडिया न्यूज), PM Modi on Sudan Conflict (Karnataka Assembly Election),Bellary: कर्नाटक में 10 मई को चुनाव होने हैं ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगतार जनता से संपर्क साधने की कोशिश कर रहे हैं।बता दें पीएम मोदी कर्नाटक के कोने – कोने मेंं जाकर जनसभा को संबोधीत कर रहे हैं और साथ ही साथ रोड शो भी कर रहे हैं। बता दें गुरूवार को पीएम ने कर्नाटक के बल्लारी में जनसभा को संबोधीत किया इस दौरान पीएम ने सूडान में गृह युद्ध की स्थिति में भारतीयों को निकालने और ऑपरेशन कावेरी को लेकर कहा सूडान में गृह युद्ध की स्थिति ऐसी है कि बड़े-बड़े देशों ने भी अपने नागरिकों को वहां से निकालने से मना कर दिया था लेकिन भारत सरकार अपनी कोशिशों में लगी हुई थी।

ऐसी जगहों से हमारे लोगों को वापस लाए जहां विमान तक उतरना मुश्किल

पीएम ने बल्लारी में जनसभा को संबोधीत करते हुए कहा “सूडान में गृह युद्ध की स्थिति ऐसी है कि बड़े-बड़े देशों ने भी अपने नागरिकों को वहां से निकालने से मना कर दिया था लेकिन भारत सरकार अपनी कोशिशों में लगी हुई थी। हमने ऑपरेशन कावेरी चलाया और ऐसी-ऐसी जगहों से हमारे लोगों को वापस लाए जहां विमान तक उतरना मुश्किल हो रहा था और ऐसे मुश्किल समय में कांग्रेस ने देश का साथ नहीं दिया।”

डबल इंजन सरकार को सिर्फ साढ़े तीन साल सेवा का मौका

पीएम ने डबल इंजन की सरकार को लेकर कहा “येदियुरप्पा जी और बोम्मई जी के नेतृत्व में डबल इंजन सरकार को सिर्फ साढ़े तीन साल सेवा का मौका मिला है। जब यहां कांग्रेस की सरकार थी तब उसने कर्नाटक के विकास के बजाय भ्रष्टाचार को ही प्राथमिकता दी। इसका कारण क्या था? इसे खुद उनके पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने बताया था कि अगर उनकी सरकार दिल्ली से 100 पैसा भेजती है तो 15 पैसा ही गरीब तक पहुंचता है। एक तरह से उन्होंने खुद ही मान लिया था कि कांग्रेस 85% कमीशन वाली पार्टी है।”

भाजपा हमेशा से आतंकवाद के खिलाफ कठोर रही

आतंकवाद की बात करते हुए पीएम ने कहा “कर्नाटक को देश का नंबर वन राज्य बनाने के लिए सुरक्षा व्यवस्था, लॉ एंड ऑर्डर सबसे प्रमुख आवश्यकता है। कर्नाटक का आतंकवाद से मुक्त रहना भी उतना ही जरूरी है। भाजपा हमेशा से आतंकवाद के खिलाफ कठोर रही है। जब भी आतंकवाद पर कार्रवाई होती है कांग्रेस के पेट में दर्द होने लगता है।”

ये भी पढ़ें – Karnataka Assembly Election: वोट बैंक के खातिर कांग्रेस ने आतंकवाद के सामने घुटने टेक दिए!

Priyanshi Singh

Recent Posts

क्या आपको भी अंदर जकड़ लेता है कोल्ड और कफ, तो अपना लें घरेलू ये नुस्खे, अंदर जमी बलगम को खुरच कर करेगा बाहर!

Cold and Cough: बदलते मौसम में सर्दी-खांसी की समस्या आम है। इसमें गले में खराश…

51 minutes ago