इंडिया न्यूज, New Delhi News। Maa Kali Controversy : जैसा कि आप जानते ही हैं कि पिछले कुछ समय से फिल्म काली को लेकर देश में काफी विवाद चल रहा है। इस फिल्म के पोस्टर को लेकर भी काफी बयानबाजी हो चुकी है। वहीं इस विवाद के चलते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहली बार बोले हुए का कि सब कुछ मां की चेतना से ही व्याप्त है। मां काली का आशीर्वाद हमेशा देश के साथ है।
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को स्वामी आत्मस्थानंद के शताब्दी समारोह में पहुंचे थे। इस दौरान प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन के मां काली विवाद को लेकर चर्चा करते हुए यह बातें कहीं। प्रधानमंत्री ने कहा, स्वामी रामकृष्ण परमहंस, एक ऐसे संत थे जिन्होंने मां काली का स्पष्ट साक्षात्कार किया था, जिन्होंने मां काली के चरणों में अपना सर्वस्व समर्पित कर दिया था।
स्वामी रामकृष्ण परमहंस कहते थे कि ये सम्पूर्ण जगत, ये चर-अचर, सब कुछ मां की चेतना से व्याप्त है। मोदी ने कहा, यह चेतना बंगाल की काली पूजा में दिखती है। यही चेतना बंगाल और पूरे भारत की आस्था में दिखती है और जब आस्था इतनी पवित्र होती है तो शक्ति हमारा पथ प्रदर्शन करती है। मां काली का असीमित और असीम आशीर्वाद भारत के साथ है। भारत इसी आध्यात्मिक ऊर्जा को लेकर आज विश्व कल्याण की भावना से आगे बढ़ रहा है।
वहीं प्रधानमंत्री के संबोधन के बाद भाजपा आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने महुआ मोइत्रा पर निशाना साधा। उन्होंने ट्विटर पर लिखा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केवल बंगाल ही नहीं बल्कि पूरे भारत को मां काली की भक्ति का केंद्र बताया हैं। दूसरी ओर, एक टीएमसी सांसद ने मां काली का अपमान किया। उन पर कार्रवाई के बजाय ममता बनर्जी उनका बचाव करती हैं।
प्रधानमंत्री ने कहा कि स्वामी आत्मस्थानंद का शताब्दी समारोह मेरे लिए व्यक्तिगत रूप से भी कई भावनाओं और स्मृतियों से भरा हुआ है। स्वामी आत्मस्थानंद जी का मुझे सदैव आशीर्वाद मिला है।
ये मेरा सौभाग्य है कि आखरी पल तक मेरा उन से संपर्क रहा। पीएम मोदी ने कहा, मुझे खुशी है उनके जीवन और मिशन को जन-जन तक पहुंचाने के लिए आज दो स्मृति संस्करण, चित्र जीवनी और डाक्युमेंट्री भी रिलीज हो रही है।
पीएम ने कहा कि सैकड़ों साल पहले आदि शंकराचार्य हों या आधुनिक काल में स्वामी विवेकानंद, हमारी संत परंपरा हमेशा एक भारत, श्रेष्ठ भारत का उद्घोष करती रही है। रामकृष्ण मिशन की तो स्थापना एक भारत, श्रेष्ठ भारत के विचार से जुड़ी हुई है।
आप देश के किसी भी हिस्से में जाइए, आपको ऐसा शायद ही कोई क्षेत्र मिलेगा जहां विवेकानंद जी गए न हों, या उनका प्रभाव न हो। उनकी यात्राओं ने गुलामी के उस दौर में देश को उसकी पुरातन राष्ट्रीय चेतना का अहसास करवाया, उसमें नया आत्मविश्वास फूंका।
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
ये भी पढ़े : व्हाइट साड़ी में मलाइका अरोड़ा दिखी स्टनिंग, एक्ट्रेस का देसी लुक फैंस को आया पसंद
India News (इंडिया न्यूज), Bihar Farmers: नगर थाना चौक पर एंकर किसान यूनियन द्वारा आज…
India News (इंडिया न्यूज) Himachal News: लंबे ड्राई स्पैल के चलते जोगेंद्रनगर में जंगल जलने…
India News (इंडिया न्यूज), Rahul Gandhi News: लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर बीजेपी…
India News (इंडिया न्यूज),CG Crime News: रायपुर के दंतेवाड़ा जिले में प्रधानमंत्री सड़क योजना में…
Guru Margi 2025: वैदिक ज्योतिष के अनुसार सारे ग्रह एक निश्चित अवधि सम्पूर्ण करने के…
Royal Challengers Bengaluru:भारतीय क्रिकेट का प्रतिष्ठित नाम, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी), ने आज अपने नवीनतम…