इंडिया न्यूज़ (दिल्ली) : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार यानी आज 3 जनवरी को यूनाइटेड किंगडम के किंग चार्ल्स तृतीय से फोन पर बात की। UK के किंग का पद ग्रहण करने के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने पहली बार किंग चार्ल्स तृतीय से बात की, जिसमें प्रधानमंत्री ने किंग को सफल शासन के लिए शुभकामनाएं दीं। PMO ने जानकारी दी PM मोदी और किंग चार्ल्स तृतीय के बीच जलवायु कार्रवाई, जैव विविधता के संरक्षण और ऊर्जा परिवर्तन के वित्तपोषण के समाधानों से संबंधित कई मुद्दों पर चर्चा हुई। इसके साथ ही G20 में भारत की अध्यक्षता के बारे में चर्चा हुई, जिसमें प्रधानमंत्री ने महामहिम को डिजिटल पब्लिक गुड्स के प्रचार-प्रसार सहित G20 अध्यक्षता के लिए भारत की प्राथमिकताओं के बारे में जानकारी दी।
PM ने मिशन लाइफ-लाइफस्टाइल फॉर एनवायरनमेंट के बारे में किंग को दी जानकारी
आपको बता दें, प्रधानमंत्री ऑफिस की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि प्रधानमंत्री ने किंग चार्ल्स तृतीय को मिशन लाइफ-लाइफस्टाइल फॉर एनवायरनमेंट की प्रासंगिकता के बारे में भी बताया, जिसके जरिए भारत पर्यावरण की दृष्टि से टिकाऊ जीवन शैली को बढ़ावा देना चाहता है। इसके साथ ही दोनों नेताओं ने राष्ट्रमंडल राष्ट्रों के कामकाज को कैसे मजबूत किया जाए, इस पर भी विचारों का आदान-प्रदान किया।
पीएम ने किंग से बात कर जताई ख़ुशी
प्रधानमंत्री मोदी ने ब्रिटेन के किंग चार्ल्स तृतीय से बात करने के बाद ट्वीट करके खुशी जताई। उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा कि “महामहिम किंग चार्ल्स III के साथ पर्यावरण संरक्षण, जलवायु लचीलापन और राष्ट्रमंडल सहित आपसी हित के मुद्दों पर बात करना खुशी की बात है। साथ ही भारत की G20 प्रेसीडेंसी की प्राथमिकताओं और मिशन LiFE की संभावनाओं पर भी चर्चा की।”
प्रधानमंत्री मोदी और ब्रिटेन PM सुनक के बीच हाल में ही हुई थी मुलाकात
जानकारी दें, पिछले साल नवंबर महीने में ही प्रधानमंत्री मोदी और ब्रिटेन के पहले भारतीय मूल के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक की मुलाकात हुई थी। दोनों नेताओं की यह मुलाकात G20 शिखर सम्मेलन में हुई थी, जिसके बाद भारतीयों को खुशखबरी देते हुए यूके-इंडिया यंग प्रोफेशनल्स स्कीम की शुरुआत की गई थी।