PM Modi to visit Chennai: कर्नाटक में इस साल विधानसभा चुनाव और अगले साल लोकसभा का चुनाव होना है। इन सब को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सियासी दौरों में काफी एक्टिव हो गए है। इसी सिलसिले में पीएम मोदी 8 और 9 अप्रैल को तेलंगाना, तमिलनाडु और कर्नाटक का दौरा करेंगे। इस दौरान वह राज्यों को कई सौगातें देंगे। इसमें दो नई वंदे भारत की हरी झंडी भी शामिल है।
राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे पीएम
जानकारी के मुताबिक पीएम मोदी सबसे पहले तेलंगाना जाएंगे। वे लगभग 11:45 बजे तेलंगाना के सिकंदराबाद रेलवे स्टेशन पहुंचेंगे और सिकंदराबाद-तिरुपति वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाएंगे। इसके बाद करीब 12:15 बजे वह हैदराबाद के परेड ग्राउंड में एक सार्वजनिक समारोह में भाग लेंगे, जहां वे एम्स बीबीनगर, हैदराबाद की आधारशिला रखेंगे। इसी के साथ वो पांच राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं की आधारशिला भी रखेंगे।
चेन्नई-कोयम्बटूर वंदे भारत को हरी झंडी
इसके बाद करीब 3 बजे पीएम मोदी चेन्नई एयरपोर्ट पहुंचेंगे। जहां वे चेन्नई एयरपोर्ट के न्यू इंटीग्रेटेड टर्मिनल बिल्डिंग का उद्घाटन करेंगे। वहीं, शाम 4 बजे पीएम मोदी एमजीआर चेन्नई सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर चेन्नई-कोयम्बटूर वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाएंगे।
कम समय अवधि में शुरू होने वाली दूसरी वंदे भारत
सिकंदराबाद टू तिरुपति वंदे भारत एक्सप्रेस आईटी सिटी, हैदराबाद को भगवान वेंकटेश्वर के निवास स्थान तिरुपति से जोड़ेगी। ट्रेन के चल जाने से दोनों शहरों के बीच लगने वाले यात्रा समय को लगभग साढ़े तीन घंटे कम करेगी। बता दें यह तीन महीने की छोटी अवधि के भीतर तेलंगाना से शुरू की जाने वाली दूसरी वंदे भारत ट्रेन है।
जानें चेन्नई टू कोयंबटूर वाली ट्रेन की जानकारी
वहीं चेन्नई टू कोयंबटूर वंदे भारत एक्सप्रेस को पीएम मोदी आज हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।साथ ही वे तिरुथुरईपूंडी-अगस्थियामपल्ली से डेमू सेवा को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे, जिससे कोयम्बटूर, तिरुवरूर और नागापट्टिनम जिलों के यात्रियों को लाभ होगा।
ये भी पढ़ें: महाराष्ट्र को मिला दो वंदे भारत ट्रेनों का तोहफा, 10 फरवरी के पीएम मोदी करेंगे उद्घाटन