India News (इंडिया न्यूज़),PM Modi US Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका की आधिकारिक यात्रा पर आज यानी मंगलवार को न्यूयॉर्क पहुंचे। जहां जॉन एफ केनेडी एयरपोर्ट पर पहुंचे प्रवासी भारतीयों ने प्रधानमंत्री मोदी का भव्य स्वागत किया। वहीं पीएम मोदी ने बड़ी संख्या में एयरपोर्ट के बाहर खड़े प्रवासी भारतीयों से हाथ मिलाकर उन्हें धन्यवाद किया और उनसे बातचीत भी की। इस दौरान प्रवासी भारतीयों ने भारत माता की जय के जयकारे लगाए। वहीं पूरा न्यूयॉर्क शहर मोदी-मोदी के नारों से गूंज उठा। बता दें कि, पीएम मोदी आज संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में आयोजित होने वाले योग दिवस समारोह का नेतृत्व करेंगे। वहीं आपको ये भी बतातें चले कि, न्यूयॉर्क में यात्रा के दौरान पीएम मोदी सीईओ, नोबेल पुरस्कार विजेताओं, अर्थशास्त्रियों, कलाकारों, वैज्ञानिकों, विद्वानों, उद्यमियों, शिक्षाविदों और स्वास्थ्य क्षेत्र के विशेषज्ञों से मुलाकात करेंगे।
बता दें कि, न्यूयॉर्क पहुंचने के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर कहा कि, मैं न्यूयॉर्क पहुंच गया हूं। 21 जून को योग दिवस कार्यक्रम में शामिल होने और नेताओं के साथ विचार साझा करने के लिए उत्सुक हूं। इसके साथ ही पीएम मोदी ने न्यूयॉर्क पहुंचने के बाद हुए स्वागत की तस्वीरें भी ट्विटर साझा कीं। बता दें कि, पीएम मोदी के स्वागत में 23 जून को अमेरिकी उप राष्ट्रपति कमला हैरिस और अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन संयुक्त रूप से लंच की मेजबानी करेंगे।
आज अमेरिका के न्यूयॉर्क में योग दिवस के समारोह का नेतृत्व करने के बाद पीएम मोदी वाशिंगटन डीसी के लिए रवाना होंगे। यहां 22 जून को वाइट हाउस में पीएम मोदी का भव्य स्वागत होगा। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन और अमेरिकी प्रथम महिला जिल बाइडन 22 जून की शाम को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सम्मान में डिनर का आयोजन करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी अमेरिकी कांग्रेस के संयुक्त सदन को भी संबोधित करेंगे।
ये भी पढ़े
India News (इंडिया न्यूज), Sushila Meena Viral Cricketer: राजस्थान के प्रतापगढ़ जिले के धरियावद के…
PM Modi Leaves Kuwait: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दो दिवसीय कुवैत यात्रा समाप्त हो गई…
Cashews Benefits: आज के समय में लोगों की बदलती लाइफस्टाइल का असर उनके हेल्थ पर…
India News (इंडिया न्यूज),Mayawati On Rahul Gandhi: लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी…
India News (इंडिया न्यूज),Govt School Exam Time Table: सरकारी स्कूलों के लिए एनुअल एग्जाम का…
India News (इंडिया न्यूज),CM Yogi Adityanath : महाकुंभ को लेकर प्रयागराज में तैयारी पूरी…