India News ( इंडिया न्यूज़ ), PM Modi US Visit: भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अभी अपने पहले 3 दिवसीय राजकीय यात्रा पर अमेरिका में है। जहां प्रधानमंत्री मोदी न्यूयॉर्क से वॉशिंगटन पहुंच चुके हैं। जहां लगातार हो रहे बारिश के बीच वाशिंगटन के ज्वाइंट बेस एंड्रयूज पहुंचने पर प्रधानमंत्री मोदी को ‘गार्ड ऑफ ऑनर’का अवार्ड देकर स्वागत किया गया। बता दें कि, रेनकोट पहने प्रधानमंत्री दोनों देशों के राष्ट्रगान के लिए खड़े हुए। वाशिंगटन में फ्रीडम प्लाजा में मोदी का स्वागत करने के लिए बारिश के बीच प्रवासी भारतीय भी मौजूद थे। वहीं भारतीय प्रवासीयों ने प्रधानमंत्री मोदी के स्वागत के लिए वाशिंगटन डीसी में होटल के बाहर गरबा और अन्य लोक नृत्यों सहित सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया है। जहां मोदी ठहरेंगे। जिसके बाद वहां उपस्थित एक भरतीय प्रवासी ने कहा कि, ‘हम बहुत खुश हैं, यह एक यादगार पल है. हम प्रधानमंत्री मोदी के दौरे से बहुत उत्साहित हैं.’
पीएम ने कही ये बातें
अपनी यात्रा से पहले जारी एक बयान में मोदी ने कहा था कि, अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडन और प्रथम महिला जिल बाइडन की तरफ से राजकीय यात्रा के लिए यह ‘विशेष निमंत्रण’दर्शाता है कि, दोनों लोकतांत्रिक देशों के बीच साझेदारी कितनी अहम एवं मजबूत है. प्रधानमंत्री ने कहा कि, सितंबर 2021 में उनकी अमेरिका की पिछली यात्रा के बाद से उन्हें और राष्ट्रपति बाइडन को कई बार मिलने का अवसर मिला है। यह यात्रा हमारी साझेदारी की गहराई एवं विविधता को समृद्ध करने का एक अवसर होगी। इसके बाद पीएम मोदी ने कहा कि, राष्ट्रपति बाइडन और अन्य वरिष्ठ अमेरिकी नेताओं के साथ उनकी बातचीत द्विपक्षीय सहयोग के साथ-साथ जी 20, क्वाड और आईपीईएफ (समृद्धि के लिए हिंद-प्रशांत आर्थिक ढांचा) जैसे बहुपक्षीय मंचों पर सहयोग को मजबूत करने का अवसर प्रदान करेगी. उन्होंने कहा कि अमेरिकी संसद ने भारत और अमेरिका के संबंधों को हमेशा मजबूत द्विदलीय समर्थन दिया है. मोदी वाशिंगटन में कारोबारी नेताओं से मुलाकात करेंगे और भारतीय समुदाय से संवाद करने के साथ विभिन्न क्षेत्रों के लोगों से मिलेंगे। जिसके बाद पीएम टहम व्यापार, वाणिज्य, नवोन्मेष, प्रौद्योगिकी और इस प्रकार के अन्य अहम क्षेत्रों में भारत और अमेरिका के संबंधों को और गहरा करना चाहते हैं.’ अमेरिका की यात्रा के बाद प्रधानमंत्री मोदी मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल-सीसी के निमंत्रण पर काहिरा के लिये रवाना होंगे।
ये भी पढ़े
- मणिपुर के हालात पर अमित शाह ने बुलाई बैठक, मुख्यमंत्री सरमा ने गृह मंत्री से की मुलाकात
- बिना बीएसपी विपक्ष एकता उत्तर प्रदेश में कितनी कारगर होगी, जानिए पूरा चुनावी समीकरण