India News (इंडिया न्यूज़ ) PM Modi US Vist: भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) इस महीने एक बार फिर अमेरिका की यात्रा पर जाएंगे। जानकारी के लिए बता दें, पीएम मोदी 7 बार अमेरिका जा चुके हैं, लेकिन 21 से 24 जून के दरम्यान वो अमेरिका में अपनी पहली राजकीय यात्रा पर रहेंगे। इसलिए, इस यात्रा के चर्चे काफी दिनों पहले ही शुरू हो गए। पीएमओ के पोर्टल के मुताबिक, प्रधानमंत्री मोदी अपने कार्यकाल के 9 साल में 8वीं बार अमेरिका जाने वाले हैं, और ये उनकी पहली राजकीय यात्रा होगी।

7 से 8 वीं बार पीएम मोदी जाएंगे

मोदी अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन और फर्स्ट लेडी जिल बाइडन के चीफ गेस्ट होंगे। अमेरिका ने ये सम्मान मोदी से पहले 2009 में प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को दिया था। विदेश मामलों के जानकारों का कहना है कि प्रधानमंत्री मोदी का आगामी अमेरिका दौरा बहुत ही खास होने वाले है, क्योंकि उस दौरान दोनों देशों में कई तरह के महत्वपूर्ण सौदे किए जा सकते हैं। अमेरिका और भारत के बीच आपसी सहयोग बढ़ाने वाले नए समझौते भी हो सकते हैं।

50 साल तक याद रहेगी यह यात्रा

अमेरिकी सरकार प्रधानमंत्री मोदी की मेजबानी करेगी, और जैसा कि राजकीय यात्रा का सारा खर्च मेजबान देश उठाता है, तो इस दौरान अमेरिका ही पैसा खर्च करेगा। वहां प्रधानमंत्री मोदी को 21 तोपों की सलामी दी जा सकती है। मिलिट्री बैंड द्वारा दोनों देशों का राष्ट्र गान बजाया जाएगा। दोनों देशों के राष्ट्राध्यक्ष के बीच उपहारों का आदान-प्रदान होगा। उनकी कोशिश यह है कि सामरिक नजरिए से प्रधानमंत्री मोदी की यात्रा अगले 5 दशकों तक याद रखी जाए। यानी ये यात्रा 50 साल तक याद की जाती रहेगी। इसके लिए कई तरह के व्‍यापारिक, रक्षा और अंतरिक्ष कार्यक्रमों से जुडे़ समझौते होने के आसार हैं।