India News (इंडिया न्यूज़ ) PM Modi Visit In US : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 21 जून को अमेरिका की यात्रा पर जाने वाले हैं। बता दें अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन और प्रथम महिला जिल बाइडेन के न्योते पर पीएम मोदी अमेरिकी दौरे पर जाएंगे। उनका ये दौरा काफी अहम माना जा रहा है। इस बीच अमेरिका पीएम मोदी का स्वागत करने के लिए काफी उत्सुक है। अमेरिका की विदेश विभाग की एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि कहा कि ये दोनों देशों के गहरे संबंधों को दर्शाने का मौका है।

22 जून को बाइडेन के साथ डिनर

अब दोनों देशों के नेतआों के बीच लोगों में साझा निवेश से लेकर शिक्षा और वीजा जैसे मुद्दों पर भी बातचीत होगी। अमेरिकी यात्रा के दौरान 22 जून को पीएम मोदी राष्ट्रपति जो बाइडेन और प्रथम महिला जिल बाइडेन के साथ राजकीय रात्रिभोज भी करेंगे। इससे पहले पीएम मोदी के दौरे को लेकर वाइट हाउस के डिप्टी प्रेस सचिव वेदांत पटेल का बयान सामने आया था। उन्होंने कहा था कि अमेरिका और भारत के बीच काफी महत्वपूर्ण साझादारी है। कई मुद्दों पर साथ काम कर रहे हैं। ऐसे पीएम मोदी की यात्रा से दोनों देशों के बीच संबंधों को और मजबूती मिलेगी।

सहयोग के नए क्षेत्रों पर भी बात

दक्षिण और मध्य एशिया मामलों के ब्यूरो में भारत की उप सहायक विदेश मंत्री नैन्सी इज़्ज़ो जैक्सन ने कहा पीएम मोदी की अमेरिकी यात्रा के दौरान दोनों देशों के नेता बढ़ते व्यापार, निवेश और रक्षा साझेदारी की समीक्षा करेंगे। इसके अलावा वह सहयोग के नए क्षेत्रों पर भी बात कर सकते हैं। उनके मुताबिक दोनों देश हेल्थ, क्लाइमेट चेंज, क्लीन एनर्जी, टेक्नोलॉजी औक फूड सिक्योरिटी पर मिलकरा काम कर रहे हैं।