इंडिया न्यूज, Ujjain News। PM Modi Reached Indore: पीएम नरेंद्र मोदी कुछ समय बाद उज्जैन में 856 करोड़ रुपये की लागत से तैयार महाकालेश्वर मंदिर कारिडोर विकास परियोजना के पहले चरण का लोकापर्ण करेंगे। प्रधानमंत्री महाकाल लोक के उद्घाटन को प्रतीकात्मक रूप से ‘शिवलिंग’ का अनावरण करेंगे। महाकाल लोक के निर्माण से मंदिर का कुल क्षेत्रफल वर्तमान में 2.82 हेक्टेयर से बढ़कर 20 हेक्टेयर से भी अधिक हो गया है।
वहीं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इंदौर पहुंच चुके हैं। इंदौर पहुंचने पर मध्यप्रदेश सरकार में मंत्री नरोत्तम मिश्रा, तुलसी सिलावट और अन्य ने पीएम मोदी का स्वागत किया।
40 देशों के एनआरआइ देख सकेंगे कार्यक्रम
बता दें कि श्री महाकाल लोक के लोकार्पण की गूंज विदेशों में भी सुनाई देगी। क्योंकि भाजपा के विदेश संपर्क विभाग ने अमेरिका, जर्मनी, आस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, ब्रिटेन, यूएइ, कनाडा, हालैंड, कुवैत सहित 40 देशों के एनआरआइ को लोकार्पण कार्यक्रम दिखाने की व्यवस्था की है।
इंदौर से उज्जैन के लिए होंगे रवाना
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इंदौर से उज्जैन के लिए हेलीकाप्टर से रवाना होंगे। उज्जैन पहुंचकर पीएम मोदी सबसे पहले महाकालेश्वर मंदिर में पूजन करेंगे। इसके बाद, महाकाल लोक का लोकार्पण करेंगे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के उज्जैन पहुंचने से पहले सारी तैयारियां पूरी हो चुकी है। महाकाल मंदिर में 2 लाख श्रद्धालु एकसाथ कर सकेंगे दर्शन।
देवास रोड के पुलिस लाइन छावनी में तब्दील
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के उज्जैन आने से पहले ही कारकेड मार्ग को पूरी तरह बंद कर दिया गया है। इसी प्रकार पुलिस ने देवास रोड के पुलिस लाइन को पूरी तरह छावनी में तब्दील कर दिया है। साथ ही सुरक्षा व्यवस्था के लिए घरों और कार्यालयों की छतों पर भी हथियारबंद पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है।
ये भी पढ़े : अंतर्राष्ट्रीय सूफी रंग महोत्सव-2022 में विजय दर्डा ग्लोबल पीस अवार्ड से सम्मानित
ये भी पढ़े : राहुल गांधी ने फेसबुक पर डाली रोती हुई लड़की की पोस्ट, कहा-कर्नाटक सरकार देश की सबसे भ्रष्ट सरकार
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !