पीएम मोदी 11 दिसंबर को महाराष्ट्र और गोवा को दौरे पर जा रहे हैं. महाराष्ट्र में पीएम मोदी 75000 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे. पीएम मोदी नागपुर और बिलासपुर को जोड़ने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाएंगे और नागपुर में AIIMS का भी उद्घाटन करेंगे.
अपने दौरे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 520 किलोमीटर की दूरी तय करने वाले और महाराष्ट्र में नागपुर और शिरडी को जोड़ने वाले समृद्धि महामार्ग के पहले चरण का भी उद्घाटन करेंगे. पीएमओ की ओर से यह जानकारी दी गई है. इसके अलावा पीएम मोदी गोवा में मोपा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे का उद्घाटन भी करेंगे. इस हवाई अड्डे को करीब 2870 करोड़ रुपये की लागत से विकसित किया गया है. बता दें. नवंबर 2016 में प्रधानमंत्री मोदी ने ही इस एयरपोर्ट की आधारशिला रखी थी.
गौरतलब है कि इससे पहले रविवार को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने समृद्धि एक्सप्रेस वे का जायजा लिया था. महाराष्ट्र के सीएम और डिप्टी सीएम ने टेस्ट ड्राइव कर सड़क की गुणवत्ता देखी. गौरतलब है कि समृद्धि एक्सप्रेस वे बनकर तैयार हो गया है. 11 दिसंबर को पीएम मोदी इस महामार्ग का उद्घाटन करेंगे.
समृद्धि एक्सप्रेस-वे से विदर्भ क्षेत्र समेत राज्य के अन्य कई हिस्सों के विकास में मदद मिलेगी. इस परियोजना से कई जिलों के लोगों को फायदा होगा. गौरतलब है कि समृद्धि एक्सप्रेस वे को 49 हजार करोड़ रुपये से भी ज्यादा की लागत से बनाया गया है. यह मार्ग 11 जिलों के करीब 400 गांवों से होकर गुजरता है.
India News (इंडिया न्यूज़),Delhi Chunav 2025:दिल्ली में विधानसभा चुनावों की आचार संहिता लागू होने के…
Aaj ka Mausam: दिल्ली में आज तड़के ही मौसम ने करवट ली। सुबह लोगों के…
India News (इंडिया न्यूज), CG Weather Update: छत्तीसगढ़ में मौसम ने करवट ली है। प्रदेश…
Petrol Diesel Price Today: गुरुवार (16 जनवरी, 2025) को ताजा अपडेट के मुताबिक पेट्रोल और…
India News (इंडिया न्यूज), Uttarakhand Weather Update: उत्तराखंड के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी ने…
India News (इंडिया न्यूज), MP Weather Update: मध्य प्रदेश में बुधवार को मौसम ने फिर…