इंडिया न्यूज़ (दिल्ली) : भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक से पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को संसद मार्ग स्थित पटेल चौक से लेकर नयी दिल्ली नगरपालिका परिषद् (एनडीएमसी) के कन्वेंशन सेंटर तक रोड शो किया। बाद में भाजपा की दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक एनडीएमसी कन्वेंशन सेंटर में हुई। आपको बता दें, करीब एक किलोमीटर तक के इस रोड शो के दौरान बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता सड़क के दोनों तरफ मौजूद रहे। सड़क पर जगह-जगह भाजपा के झंडे, पोस्टर और बैनर चिपकाये गए थे। कई स्थानों पर प्रधानमंत्री मोदी और भाजपा अध्यक्ष नड्डा के कटआउट भी लगे थे। बैठक स्थल तक पहुँचने के लिए रोड शो को लेकर पर्याप्त इंतजाम किए गए थे।
पटेल चौक से लेकर भाजपा कार्यकारिणी कार्यालय तक जश्न का माहौल रहा । सड़क के दोनों ओर अलग-अलग मंच बने हुए थे, जिन पर कलाकार भारतीय संस्कृति की झलक दिखाते हुए नृत्य व सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर रहे थे। कुछ जगहों पर ढोल और नगाड़ों के साथ प्रधानमंत्री का स्वागत किया गया। लोगों द्वारा फूलों की वर्षा भी की गई। इस दरम्यान पीएम मोदी ने भी लोगों का हाथ हिलाकर अभिवादन किया। मालूम हो, उत्तराखंड से आए बीजेपी के कार्यकर्ता और कलाकारों ने पीएम मोदी के रोड शो से पहले प्रदेश की सांस्कृतिक झलक पेश की। रोड-शो के बाद कार्यकारिणी स्थल पहुंचने पर भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा सहित पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने पीएम का स्वागत किया।
आपको बता दें, बीजेपी के रोड शो के लिए केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और विदेश मंत्री एस जयशंकर भी दिल्ली के एनडीएमसी कन्वेंशन सेंटर पहुंचे हुए थे। वहीं, रोड शो में बड़ी संख्या में पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं के शामिल होने के मद्देनजर नई दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने संसद मार्ग के आसपास कुछ रास्तों को यातायात के लिए बंद कर दिया गया है। कुछ रास्तों पर ट्रैफिक डायवर्ट भी की गई। लोगों से इस दौरान नई दिल्ली के आसपास आने से बचने और वैकल्पिक रास्तों का इस्तेमाल करने की अपील की गई।
जानकारी दें, भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की दो दिवसीय बैठक सोमवार को दिल्ली के एनडीएमसी कन्वेंशन सेंटर में शुरू हुई। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने सबसे पहले राज्य महासचिवों द्वारा प्रस्तुत रिपोर्टों की समीक्षा की। खुद प्रधानमंत्री मोदी भी शाम को इस बैठक में शामिल हुए।
India News (इंडिया न्यूज), JNU Hostel Fire News: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली स्थित जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय…
Manmohan Singh Resign News: मनमोहन सिंह ने अपने राजनीतिक सफर में तीन बार इस्तीफे की…
Prosperity Tips for 2025: सनातन धर्म में बुधवार का दिन प्रथम पूज्य भगवान गणपति को…
India News (इंडिया न्यूज), Heavy Snowfall: हिमाचल प्रदेश में शुक्रवार को हुई भारी बर्फबारी ने…
India News (इंडिया न्यूज),MP Sehore News: मध्य प्रदेश के मंडी थाना क्षेत्र के मानपुरा गांव में…
India News (इंडिया न्यूज़),Maha Kumbh 2025 News: प्रयागराज में महाकुंभ की छावनी में आ रहे…