इंडिया न्यूज़:(Modi inaugurates new projects worth Rs 5,000 crore) राजनीतिक प्रतिद्वंद्वी और तेलंगाना राज्य नेतृत्व के खिलाफ हमले के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को चेन्नई पहुंचे। यहां पीएम मोदी ने तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन के साथ गर्मजोशी से मिलते हुए नजर आये। इस दौरान पीएम मोदी ने चेन्नई-कोयंबटूर वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाना और चेन्नई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के नए एकीकृत टर्मिनल भवन का भी उद्घाटन किया।

  • रेल बुनियादी ढांचे के लिए 6,000 करोड़ का बजट आवंटित
  • मोदी-विकास के मामले में तमिलनाडु मे क्रांति दिख रही
  • तमिलनाडु सीएम स्टालिन ने क्या कहा?

मोदी-विकास के मामले में तमिलनाडु मे क्रांति दिख रही

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बीते शनिवार को तमिलनाडु परिवहन क्षेत्र में करीब 5,000 करोड़ रुपये की नई परियोजनाओं का उद्घाटन किया और कई आधारशिला भी रखी।चेन्नई-कोयंबटूर वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी और चेन्नई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के नए एकीकृत टर्मिनल भवन का उद्घाटन भी किया। वही मोदी ने इस दौरान अपने संबोधन में कहा कि भारत बुनियादी ढांचे के विकास के मामले में तमिलनाडु मे क्रांति दिख रही है।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि तमिलनाडु का विकास केंद्र के लिए सबसे बड़ी प्राथमिकता है और इस राज्य को रेल बुनियादी ढांचे के लिए केंद्र सरकार द्वारा इस बार 6,000 करोड़ रुपये का बजट आवंटित किया गया है।

तमिलनाडु सीएम स्टालिन ने क्या कहा?

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री स्टालिन ने भी अपने संबोधन से चुके नही उन्होंने ने कहा कि एक राष्ट्र के रूप में भारत तभी समृद्ध होगा जब विविध, बहु-जातीय और बहु-भाषी राज्यों के विकास के लिए केंद्र से धन का प्रवाह कम नहीं हो उन्होंने ने आगे कहा कि शासन का उनका द्रविड़ मॉडल पूरे तमिलनाडु के विकास के लिए आवश्यक संरचनात्मक कार्यक्रमों को लागू करने के वास्ते इस सिद्धांत पर काम कर रहा है ।

ये भी पढ़े:- किरेन रिजिजू की कार हुई हादसे का शिकार, बाल-बाल बचे केंद्रीय मंत्री