Top News

चिंतन शिविर में बोले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कहा-पंच प्राण एक विराट संकल्प

  • सबके प्रयास से ही संकल्प की सिद्धि संभव

इंडिया न्यूज, नई दिल्ली न्यूज। Contemplation Camp: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को राज्यों के गृह मंत्रियों के चिंतन शिविर को संबोधित किया। हरियाणा में फरीदाबाद जिले के सूरजकुंड में आयोजित इस कार्यक्रम के दूसरे व अंतिम दिन उन्होंने कहा कि आने वाले 25 वर्ष देश में एक अमृत पीढ़ी के निर्माण के हैं और ये अमृत पीढ़ी ‘पंच प्राणों’ के संकल्पों को धारण करके निर्मित होगी। पीएम ने कहा कि गुलामी की हर सोच से मुक्ति, विकसित भारत का निर्माण, विरासत पर गर्व, एकता एवं एकजुटता और नागरिक कर्तव्य, इन पंच प्राणों का महत्व आप सभी भली-भांति जानते तथा समझते हैं।

उन्होंने कहा कि यह एक विराट संकल्प है, जिसको सिर्फ और सिर्फ सबके प्रयास से ही सिद्ध किया जा सकता है। पीएम ने कहा कि सूरजकुंड में गृह मंत्रियों का यह चिंतन शिविर सहकारी संघवाद की एक बेहतर मिसाल है।

उन्होंने कहा कि राज्य एक-दूसरे से सीख सकते हैं, एक-दूसरे से प्रेरणा ले सकते हैं और देश की बेहतरी के लिए सरकारें मिलकर काम कर सकती हैं।

यह संविधान की भावना है और हमारे नागरिकों के प्रति हमारा कर्तव्य भी है। मोदी ने कहा कि देश की बेहतरी के लिए काम करना संविधान की भी भावना है और देशवासियों के प्रति हमारी जिम्मेदारी है।

उन्होंने कहा कि जब देश का सामर्थ्य बढ़ेगा तो देश के हर नागरिक व परिवार का सामर्थ्य बढ़ेगा। यही तो सुशासन है, जिसका लाभ देश के हर राज्य को समाज की आखिरी पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक पहुंचाना है। इसमें आप सभी की बहुत बड़ी भूमिका है। प्रधानमंत्री ने राज्य सरकारों से केंद्रीय जांच एजेंसियों की मदद करने की अपील भी की।

उन्होंने कहा, कई बार केंद्रीय एजेंसियों को कई राज्यों में एक साथ जांच करनी पड़ती है और दूसरे देशों में भी उन्हें जाना पड़ता है, इसलिए हर राज्य की जिम्मेदारी है कि चाहे राज्य की एजेंसी हो, यह केंद्र की एजेंसी हो, सभी एजेंसियों को एक-दूसरे को पूरा सहयोग देना चाहिए।

पीएम ने यह भी कहा कि आजकल देश में उत्सव जैसा माहौल है। दीपावली, ओणम, दुगार्पूजा और दशहरा सहित कईउत्सव शांति और सौहार्द्र के साथ देशवासियों ने मनाए हैं। उन्होंने कहा, अभी छठ पूजा सहित कई अन्य त्योहार भी हैं और विभिन्न चुनौतियों के बीच इन त्योहारों में देश की एकता का सशक्त होना आपकी तैयारियों का भी प्रतिबिंब है।

मोदी ने कहा कि कानून एवं व्यवस्था राज्यों की जिम्मेदारी है, लेकिन ये राष्ट्र की एकता और अखंडता से भी जुड़े हुए हैं। मोदी ने यह भी कहा कि हमें देश विरोधी ताकतों के खिलाफ कठोर से कठोर कार्रवाई करनी होगी।

कानून-व्यवस्था बनाए रखना, 24 घंटे वाला काम है, लेकिन किसी भी काम में यह भी जरूरी है कि हम निरंतर प्रक्रियाओं में सुधार कर उन्हें आधुनिक बनाते चलें। बता दें कि शिविर के पहले दिन केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी इसमें शामिल हुए थे और कार्यक्रम को उन्होंने संबोधित किया था।

हमें नई तकनीक पर काम करते रहना होगा

पीएम ने कहा कि साइबर क्राइम हो या ड्रोन तकनीक का हथियारों व ड्रग्स तस्करी में उपयोग, इनके लिए हमें नई तकनीक पर काम करते रहना होगा। स्मार्ट टेक्नोलॉजी से कानून-व्यवस्था को स्मार्ट बना पाना संभव होगा।

पिछले वर्षों में भारत सरकार के स्तर पर कानून-व्यवस्था से जुड़े सुधार हुए हैं, जिसने पूरे देश में शांति का वातावरण बनाने का काम किया है।

केंद्र सरकार द्वारा बनाए गए कानूनों ने भी देश में कानून एवं व्यवस्था को मजबूत किया है। भ्रष्टाचार हो, आतंकवाद हो या हवाला नेटवर्क हो, इस पर देश ने अभूतपूर्व ताकत दिखाई है और इससे लोगों में भरोसा भी बढ़ा है।

पुलिस के लिए वन नेशन-वन यूनिफॉर्म पर राज्य करें विचार

पीएम ने पुलिस के लिए ‘वन नेशन, वन यूनिफॉर्म’ लाने के लिए विचार करने की भी राज्यों को सलाह दी। उन्होंने कहा कि इस प्रक्रिया में हो सकता है कि पांच, 50 अथवा 100 साल लग जाएं, लेकिन हमें इस पर विचार करना चाहिए।

उन्होंने नक्सलवाद का मुद्दा भी उठाया। पीएम ने कहा, हमें हर प्रकार के नक्सलवाद को पराजित करना होगा। नक्सलवाद चाहे बंदूक वाला हो या कलम वाला सभी की काट निकालना होगी।

Naresh Kumar

Share
Published by
Naresh Kumar

Recent Posts

भागलपुर के नाथनगर में बमनुमा डब्बे और खोखा बरामद! इलाके में फैली दहशत

India News (इंडिया न्यूज), Bhagalpur News: बिहार के भागलपुर के नाथनगर इलाके में एक बार…

6 mins ago

झांसी अग्निकांड पर आया बड़ा अपडेट, साज़िश या दुर्घटना? जाने क्या है जांच रिपोर्ट…

India News (इंडिया न्यूज), Jhansi Fire Incident:  उत्तर प्रदेश में झांसी के महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल…

13 mins ago

गैस चेंबर बनी दिल्ली…लोगों के बीच वायरल हो रहा ‘कलियुगी लॉकेट’, पहन लिया तो फेफड़े कहेंगे थैंक्यू!

Air Purifier: दिल्ली-एनसीआर समेत देश के कई शहरों और इलाकों में वायु प्रदूषण का स्तर…

16 mins ago

CM Yogi के इस गांव में एक साथ 40 कुंवारी लड़कियां हुई गर्भवर्ती? पूरा मामला जानकर फटी रह जाएंगी आंखें

Varanasi Ramana Village: मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) हिमांशु नागपाल ने मामले की जांच के आदेश दिए।

20 mins ago

पैदा हो गया Netanyahu का एक और दुशमन, मुस्लिमों का मसीहा इतना खूंखार… देखकर कांप जाए रूह, फिर खून से लाल हो जाएगी जमीन?

Who is Mojtaba Khamenei: सुप्रीम लीडर अयातुल्ला अली खामेनेई द्वारा अचानक अपने बेटे मोजतबा को…

20 mins ago

पीएम ट्रूडो को अब जाकर आई अकल, कनाडा की इमिग्रेशन नीतियों में होगा बदलाव, क्या भारतीय छात्राओं पर पड़ेगा इसका असर?

कनाडा में विदेशी छात्रों का सबसे बड़ा स्रोत, जिसमें वर्तमान में लगभग 427,000 भारतीय छात्र…

27 mins ago