इंडिया न्यूज, New Delhi News। Inauguration of Central Vista Avenue : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कर्तव्य पथ का भी उद्घाटन कर दिया है। वहीं इंडिया गेट पर नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 28 फीट की प्रतिमा का अनावरण करने के बाद मूर्ति बनाने वाले मूर्तिकारों से मुलाकात की। पीएम ने मूर्तिकारों से कहा कि वह 26 जनवरी गणतंत्र दिवस परेड के लिए सेंट्रल विस्टा के पुनर्विकास परियोजना पर काम करने वाले सभी लोगों को आमंत्रित करेंगे। प्रधानमंत्री ने नए सेंट्रल विस्टा एवेन्यू पर प्रदर्शनी देखी।
पीएम मोदी ने कहा कि आज के इस ऐतिहासिक कार्यक्रम से सभी देशवासी जुड़े हुए हैं। आजादी के अमृत महोत्सव में देश को आज एक नई प्रेरणा, नई ऊर्जा मिली है।
आज हम गुजरे हुए कल को छोड़कर आने वाले कल की तस्वीर में नए रंग भर रहे हैं। आज जो हर तरफ ये नई आभा दिख रही है, वो नए भारत के आत्मविश्वास की आभा है। गुलामी का प्रतीक किंग्सवे यानि राजपथ, आज से इतिहास की बात हो गया है, हमेशा के लिए मिट गया है।
वहीं अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कहा कि आज कर्तव्य पथ के रूप में नए इतिहास का सृजन हुआ है। मैं सभी देशवासियों को आजादी के इस अमृतकाल में गुलामी की एक और पहचान से मुक्ति के लिए बहुत-बहुत बधाई
देता हूं।
आज इंडिया गेट के समीप हमारे राष्ट्रनायक नेताजी सुभाषचंद्र बोस की विशाल मूर्ति भी स्थापित हुई है। गुलामी के समय यहां ब्रिटिश राजसत्ता के प्रतिनिधि की प्रतिमा लगी हुई थी। आज देश ने उसी स्थान पर नेताजी की मूर्ति की स्थापना करके आधुनिक, सशक्त भारत की प्राण प्रतिष्ठा भी कर दी है।
पीएम के अलावा उद्घाटन पर केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने भी संबोधित किया। उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता प्राप्ति के बाद पहली बार पीएम मोदी की दूरदर्शिता, सशक्त नेतृत्व और दृढ़ संकल्प के परिणाम स्वरूप देश की सबसे बड़ी परिवर्तनकारी परियोजना का शुभारंभ किया जा रहा है।
बता दें कि पीएम नरेंद्र मोदी ने इसी साल ‘औपनिवेशिक मानसिकता’ से संबंधित सभी प्रतीकों को खत्म करने की बात कही थी। ‘कर्तव्य पथ’ राष्ट्रपति भवन से इंडिया गेट तक की सड़क है।
इस सड़क के दोनों तरफ लान और हरियाली के साथ ही पैदल चलने वालों के लिए लाल ग्रेनाइट पत्थरों से बना पैदल पथ इसकी भव्यता को और बढ़ा देता है। इस मार्ग पर नवीकृत नहरें, राज्यों की खाद्य वस्तुओं के स्टाल, नई सुविधाओं वाले ब्लाक और बिक्री स्टाल होंगे।
स्मरण रहे कि दिल्ली नगरपालिका परिषद (एनडीएमसी) ने आवास एवं शहरी मामलों के मंत्रालय से मिले एक प्रस्ताव को पारित कर ‘राजपथ’ का नाम बदलकर ‘कर्तव्य पथ’ कर दिया। अब इंडिया गेट पर नेताजी सुभाषचंद्र बोस की प्रतिमा से लेकर राष्ट्रपति भवन तक पूरे इलाके को ‘कर्तव्य पथ’ कहा जाएगा।
नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा के अनावरण पर केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि जिन्होंने देश की आजादी और निर्माण के लिए योगदान दिया, आज देश पूरे कृतज्ञ भाव से उन सबको श्रद्धांजलि दे रहा है।
केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि मोदी जी जब से प्रधानमंत्री बने हैं तब से नेताजी सुभाष चंद्र बोस को अलग-अलग प्लेटफार्म में अलग-अलग तरीके से स्थान दिया जा रहा है। मैं मानता हूं कि नेताजी की मूर्ति और कर्तव्य पथ का उद्घाटन करना आजादी का अमृत महोत्सव काल का बहुत बड़ा एक कदम है।
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि कर्तव्य पथ पर चलकर इस देश की वैभव्य और एक नक्षत्र की तरह उभारने की जो क्षमता हमारे देश में है। उस पर हमें पूर्ण रूप से लगना है।
भाजपा नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौर ने कहा कि वर्षों से लोगों का एक वर्ग था जो देश पर शासन कर रहा था और चाहता था कि केवल सीमित संख्या में लोगों को ही याद किया जाए।
पहले नेताजी सुभाष चंद्र बोस जैसे नेताओं को हमारे इतिहास के कोने-कोने में धकेला जाता था। मणिपुर के मुख्यमंत्री एन. बीरेन सिंह ने कहा कि यह एक अच्छी शुरूआत है। औपनिवेशिक मानसिकता को खत्म करना होगा।
इंडिया गेट पर ‘कर्तव्य पथ’ के उद्घाटन और नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा के अनावरण पर अभिनेत्री कंगना रनौत ने कहा कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस सत्ता के भूखे नहीं थे, नेताजी आजादी के भूखे थे और उन्होंने देश को आजादी दिलाई। ये जो रास्ता है, इस पर आने वाली कई पीढ़ियां चलेंगी। ये कर्तव्य पथ है।
अभिनेता शैलेश लोढ़ा ने कहा कि आज मुझे गर्व महसूस हो रहा है कि हम कर्तव्य पथ के उद्घाटन और नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा के अनावरण कार्यक्रम में मौजूद हैं।
हमारी संस्कृति और परंपरा को दिखाया जाना चाहिए। गायक मोहित चौहान ने कहा कि मुझे लगता है कि यह एक महान इशारा है। हमें देश के लिए लड़ने वाले लोगों को सम्मान देने की जरूरत है।
ये भी पढ़े : हिजाब विवाद : सुप्रीम कोर्ट ने प्रतिपक्ष के तर्क पर कहा-सिखों को पगड़ी और कृपाण की मान्यता संविधान में…
ये भी पढ़े : सोनाली मर्डर केस : जिस रेस्तरां में दिया गया था ड्रग्स, अब उसे ढहाएगा बुलडोजर
ये भी पढ़े : सीमा विवाद के बीच अरुणाचल प्रदेश में LAC पर चीन को जवाब देगी M-777 हवित्जर तोप
ये भी पढ़े : पीएफआई के आतंकी कनेक्शन को लेकर बिहार में एनआईए के छापे
ये भी पढ़े : एक हफ्ते में तीसरी घटना : जम्मू में स्टेज पर डांस करते समय हार्ट अटैक से आर्टिस्ट की मौत
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
India News (इंडिया न्यूज़),Bihar News: बिहार की राजनीति में लालू परिवार का विवादों से शुरू…
वीडियो सामने आने के बाद इलाके के स्थानीय निवासियों और ग्राहकों में काफी गुस्सा देखा…
India News(इंडिया न्यूज),Delhi News: दिल्ली में चुनाव को लेकर क्षेत्र की प्रमुख पार्टियों ने तैयार…
India News(इंडिया न्यूज),UP Crime: यूपी के मथुरा में 10वीं में पढ़ने वाले नाबालिग ने फांसी…
Navjot Singh Sidhu's Health Adviced to Cancer Patient: सिद्धू ने जोर दिया कि कैंसर से लड़ाई…
इजराइल ने ईरान समर्थित सशस्त्र समूह हिजबुल्लाह के खिलाफ अपने गहन सैन्य अभियान को आगे…