Kochi city of Kerala: केरल (Kerala) के कोच्चि शहर (Kochi city) में कुछ दिन पहले डंप यार्ड या कहें कचरा प्लांट में आग लगी थी, अब इसकी वजह से लोगों के लिए सांस लेना मुश्किल हो गया है। सात दिनों से यहां आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है। वहीं इसके धुएं से निकलने वाली जहरीली गैस ने कोच्चि और आसपास के क्षेत्र को कवर कर लिया है। शुरुआत में खबर ये थी कि आग पर काबू पा लिया गया है लेकिन अब इससे निकलने वाले जहरीले धुएं की वजह से लोगों को घर में ही रहने की सलाह दी जा रही है। साथ ही एन-95 मास्क का इस्तेमाल करने के लिए कहा जा रहा है।
कोच्चि में मौजूद इस ब्रह्मापुरम डंप यार्ड की बात करें तो ये करीब 110 एकड़ में फैला हुआ है। प्रशासन की ओर से भी जहरीले धुएं को रोकने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। वहीं केरल हाईकोर्ट ने भी इस पूरे मामले को लेकर फटकार लगाई है।हाईकोर्ट के जस्टिस एसवी भट्टी और बसंत बालाजी ने सरकार को फटकार लगाते हुए कहा “कोच्चि शहर गैस चेंबर बना हुआ है, लोग इसमें फंसे हुए हैं। इस शहर में ऐसे हालात तब हैं जब कोई और इंडस्ट्री नहीं हैं। कोर्ट ने सरकार और प्रशासन को हालात पर काबू पाने और आग को बुझाने के लिए निर्देश दिए हैं। इसके अलावा कोर्ट की ओर से कोच्चि कॉर्पोरेशन और केरल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड को भी स्थिति पर काबू करने के निर्देश दिए हैं।
वहीं पर्यावरण विशेषज्ञों के मुताबिक, आग के कारण प्लांट में लगभग 50000 टन नहीं सड़ने योग्य कचरा सुलग रहा है। जिसकी बदबू चारों तरफ फैल रही है। आग लगने के 7 दिन बाद भी कोच्चि का वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) खराब ही है।
वहीं पूरे मामले को देखते हुए प्रशासन की ओर से फिलहाल के लिए स्कूल और कॉलेज के साथ-साथ अन्य शिक्षण संस्थानों को बंद रखने का फैसला किया गया है। इसके साथ ही बहुत ज्यादा जरूरत पड़ने पर ही घर से बाहर निकलने के लिए कहा गया है। इस जहरीले धुएं की वजह से बच्चों और बुजुर्गों की तबीयत बिगड़ रही है। इसके डॉक्टर की ओर से भी खास ध्यान रखने की सलाह दी गई है। इसके साथ ही कई जगह हैल्थ कैंप भी लगाए गए हैं और मेडिकल इमरजेंसी में मदद के लिए स्वास्थ्य विभाग और अन्य कर्मचारियों की भी खास ड्यूटी लगाई गई है। इसके साथ ही डॉक्टरों का ये भी कहना है कि अगर जल्द से जल्द धुएं को नहीं रोका जा सकेगा तो आने वाले समय में भयानक बीमारियों के होने की भी संभावना है।
Also Read:
Kerala Heatwave: केरल में अभी से 54 डिग्री वाली गर्मी, खतरे का अलर्ट जारी
Husband Sold his Wife: देश में शादीशुदा जिंदगी को सफल तरीके से चलाना एक गंभीर…
Indian Army: भारतीय सेना अपने साहस के लिए पूरे विश्व में मशहूर है। साथ ही…
India Russia Friendship: रूस और भारत के बीच संबंध हमेशा से बहुत अच्छे रहे हैं।…
Kaal Bhairav Jayanti 2024: काल भैरव जयंती पर काल भैरव की विधि-विधान से पूजा की…
PM Modi Guyana Visit: भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुयाना दौरे पर हैं। जहां उन्हेंने…
Horoscope 22 November 2024: 22 नवंबर का राशिफल वृष, मिथुन और वृश्चिक राशि के लिए…