इंडिया न्यूज़: (The racket was running through WhatsApp) छत्तीसगढ़ से एक मामला सामने आया जिसमें दुर्ग जिले में एक बड़े सेक्स रैकेट का खुलासा किया गया है। इसमें फोन और व्हाट्सएप के जरिए ग्राहकों से संपर्क कर लड़कियों की डील की जाती थी। यह रैकेट सूर्या माल के एसेंस स्पा सेंटर मे चल था। जिसके बाद मौके पर पुलिस पहुँचकर कई लोगों को गिरफ्तार किया।
- ग्राहक के भेष में पुलिस ने किया भंडाफोड़
- व्हाट्सएप के जरिए चल रहा था रैकेट
ग्राहक के वेश में पुलिस ने किया भंडाफोड़
इस रॉकेट का भंडाफोड़ करने के लिए स्मृति नगर पुलिस चौकी इसके लिए एक विशेष टीम तैयार की। फिर एक कांस्टेबल को ग्राहक बनाकर सूर्या मॉल में काउंटर पर बैठे संचालक शारिक खान से बातचीत कर प्रबंध करने के लिए कहा, जिसके बाद संचालक ने लड़की दिखा कर 1500 में सौदा पूरा किया फिर वह जैसे ही कमरे में ले लड़की के पास ले गया तभी बोगस ग्राहक बने पुलिस कर्मचारी ने बाहर खड़े पुलिसकर्मियों को इशारा किया और फिर पुलिस ने अंदर आकर सभी को मौके पर दबोच लिया।
व्हाट्सएप के जरिए चल रहा था रैकेट
इस मामले को लेकर पुलिस ने बताया कि ग्राहक व्हाट्सएप के जरिए लड़कियों की फोटो भेज सौदा करता था और देर रात तक स्पा सेंटर पे लोगों का आना जाना रहता था।
यह भी पढ़ें:- गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई की पटियाला हाउस कोर्ट में पेशी, कोर्ट ने जारी किया था वारंट