India News (इंडिया न्यूज़), Gujarat: देश में आये दिन नये-नये तस्करी के मामले सामने आते रहते है। ऐसा ही एक मामला गुजरात के सूरत से सामने आया जिसमें, सूरत के पुलिस आयुक्त अजय कुमार तोमर ने जानकारी देते हुए बताया कि, सूरत पुलिस ने समुद्री इलाके में गश्त के दौरान करीब 4.8 करोड़ रुपये कीमत की 95,900 किलो ‘अफगानी चरस’ बरामद किया है। यह पता लगाने के लिए जांच जारी है कि ड्रग्स समुद्र तट क्षेत्र में कैसे पहुंचा, हम सभी कोणों से जांच कर रहे हैं।

पुलिस की काफी दिनों से चल रही थी गस्त

इस मामले को लेकर अजयकुमार तोमर आगे कहते हैं कि, पहली बार सूरत के समुद्री तट से इतनी बड़ी मात्रा में मादक पदार्थ यानी चरस को पकड़ा गया है। इतना ही नहीं सूरत में अफगानी ड्रग्स की साजिश को पकड़ने में बड़ी कामयाबी हासिल हुई है। पिछले कई वर्षों से तटीय क्षेत्र के मछुआरों और लैंडिंग प्वाइंटों की जांच करके तटीय क्षेत्र की गहन गश्त की जाती थी। इसी बीच सूचना के आधार पर पता चला कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने अपने आर्थिक लाभ के लिए 95,900 किलोग्राम अवैध चरस समुद्र के रास्ते हजीरा सुनवाली समुद्र तट के किनारे झाड़ियों में एक छोटे से पीले रंग के मिनी बैग में छिपाकर रखा था।

अफगानी चरस पकड़ने में पुलिस को मिली सफलता

वहीं सूरत पुलिस कमिश्नर ने कही कि, एसओजी और पीसीबी की टीम को घटनास्थल का निरीक्षण करते समय 4.79 करोड़ रुपये की मात्रा में अफगानी चरस मिली। समुद्र के रास्ते चरस तस्करी का पहला मामला सामने आया है। एक किलो से अधिक वजन वाले प्लास्टिक एयरटाइट रैपर में पैक चरस के 9 (नौ) पैकेज पाए गए हैं। जिसके ऊपर अफघानिस्तान देश के बैग अरबी भाषा में और अफगान प्रोडक्ट लिखा प्लास्टीक का रैपर भी मिला है। ड्रग तस्करों द्वारा समुद्री मार्ग से किए जा रहे ड्रग तस्करी के धंधे पर रोक लगाते हुए करोड़ों रुपए की हाई प्योरिटी अफगानी चरस पकड़ने में बड़ी सफलता मिली है।

ये भी पढ़े-  Maharashtra Politics: देवेंद्र फाड़नवीस का अजीत पवार को लेकर बड़ा बयान, जानें क्या कहा