India News (इंडिया न्यूज़), Poll Of Polls 2023: पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव पूरे हो चुके हैं। इन पांच राज्यों में मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, तेलंगाना और मिजोरम है। इन राज्यों के नतीजे 3 दिसंबर को घोषित किए जाएंगे। उससे पहले आज (गुरुवार) एग्जिट पोल के नतीजे सामने आए हैं। जिसके मुताबिक कुछ राज्यों में बीजेपी बढ़त के साथ नजर आ रही है। वहीं कहीं कांग्रेस के हाथों में हैं।

मध्यप्रदेश में एग्जिट पोल

मध्य प्रदेश में एग्जिट पोल की बात करें तो Polstart के मुताबिक मध्य प्रदेश में भाजपा 106 से 116 सीटों पर जीत हासिल करती नजर आ रही है। कांग्रेस के खात में 111 से 121 सीटें जाती नजर आ रही है। इसके अलावा अन्य के खाते में 0 से 6 सीटें आती दिख रही है।

Matrize के मुताबिक बीजेपी को 118 से 130 सीटों पर जीत मिलती दिख रही है। इसके अलावा कांग्रेस को 97-107 और अन्य के खाते में 2-4 सीटें जाती नजर आ रही है।

Chanakya की बात करें तो बीजेपी-151, कांग्रेस-74 और अन्य 5 सीटों पर पकड़ बनाती नजर आ रही है। वहीं Poll Of Polls की बात करें तो बीजेपी-125, कांग्रेस 101 और अन्य के खाते में 4 सीटें जाती नजर आ रही है।

छत्तीसगढ़ में एग्जिट पोल

वहीं अगर छत्तीसगढ़ की बात करें तो Axis My India पोल के मुताबिक सत्तारूढ़ कांग्रेस के खाते में 90 में से 41-53 सीटें आ रही है। वहीं बीजेपी भी कांटे टक्कर देते हुए 36 से 48 सीटों पर जीत हासिल करती नजर आ रही है। इसके अलावा अन्य के खाते में 0-4 सीटें जानें की संभावना है। बता दें कि 2018 के मुकाबले बीजेपी 2023 में बढ़त करती नजर आ रीह है।

इसके अलावा C-Voter के मुताबिक 90 सीटों में बीजेपी 36 से 48 सीटों पर जीतती नजर आ रही है। वहीं कांग्रेस 41 से 53 सीटों पर दिख रही है। वहीं अन्य के खाते में 4 सीटें नजर आ रही है।

CNX  के मुताबिक बीजेपी के खाते में 30 से 40, कांग्रेस के खात में 46 से 56 और अन्य के खाते में 3 से 5 सीटें जाती नजर आ रही है।

वहीं Chanakya की बात करें तो बीजेपी-33, कांग्रेस-57 और अन्य को एक भी सीट नहीं मिलता नजर आ रहा है। वहीं Poll Of Polls की बात करें तो बीजेपी-38, कांग्रेस-50 वहीं अन्य के खाते में 2 सीटें जाती नजर आ रही है।

राजस्थान में एग्जिट पोल

राजस्थान की बात करें तो POLSTART के अनुसार बीजेपी – कांग्रेस से आगे नजर आ रही है। वही बात CNX के अनुसार करें तो बीजेपी 80 से 90 सीट पर सिमट रही है। इसके साथ ही कांग्रेस 94 से 105 सीटों से आगे है। राजनीतिक जानकारों का कहा है कि इस साल राजस्थान की राजनीति में अहम् रोल की तो निर्दलीय का भी मुख्य योगदान रहने वाला है।

तेलंगाना में एग्जिट पोल

तेंलगाना में CNX पोल के मुताबिक कांग्रेस और BSR के बीच टक्कर है। कांग्रेस को यहां से 63-79, BRS को 41-47 और वहीं बीजेपी को मात्र 02-04 सीटे मिलती दिख रही हैं। इसके अलावा Matrize पोल के मुताबिक कांग्रेस 58-68 और BRS- 46-56 सीटे मिल रही हैं। हालांकि बीजेपी यहां भी काफी पीछे है। बीजेपी को यहं से 4 से पांच सीटे मल रही है। अगर Poll Of Polls की बात करें तो तो इसके अनुसार कांग्रेस और BSR के बीच टक्कर  दिख रही है। कांग्रेस को यहां से 60, BRS को 47 और वहीं बीजेपी को मात्र 6 सीटे मिलती दिख रही हैं।

मिजोरम एग्जिट पोल

सीएनएक्स के एग्जिट पोल के मुताबिक कांग्रेस को 9 सीटें मिलेंगी। एमएनएफ को 18 सीटें जीतेगी। तो वही भाजपा को 0-2 सीट मिल सकती है। सीएनएक्स के अनुसार अन्य और निर्दलीय के खाते में 12-16 सीटें जानें का अनुमान है। वही बात ETG के अनुसार करे तो बीजेपी को 0 – 2 सीटें मिलेंगी। कांग्रेस को 9 -13 सीट मिलने की उम्मीद। MNF को 14 – 18 सीट मिलेगा और ZPM को 10 – 16 सीट मिलने का आसार है।

Also Read: