ग्लोबल फायर पॉवर ने विश्व कि सबसे ताकतवर मिलिट्री की अपडेटेड लिस्ट जारी कर दी है। इस नए अपडेटेड लिस्ट में कई बड़े देश नीचे के पायदान पर चले गए हैं और कई छोटे देश उपर आ चुके है। इस लिस्ट के अनुसार टॉप चार के देशों में कोई बदालाव नहीं हुआ है। कुल 145 देशों कि इस लिस्ट में अमरिका की मिलिट्री पहले स्थान पर है।
क्या है भारत की रैंकिंग?
भारत इस लिस्ट में पहले कि तरह चौथे स्थान पर है और आने वाले लंबे समय तक चौथे स्थान पर ही रह सकता है जब तक भारत अपना डिफेंस बजट 100 बिलियन डॉलर के आस-पास नहीं ले जाता। अभी भारत का रक्षा बजट 70 बिलियन डॉलर है। इस लिस्ट में रूस दूसरे नंबर पर और चीन तीसरे नंबर पर है। यूक्रेन इस लिस्ट में 15वें स्थान पर है जो पहले 22वें स्थान पर था। पिछले बार 8वें नंबर पर रहे यूके कि मिलिट्री को इस बार 5वां स्थान दिया गया है। यूके ने हाल ही में एक घोषणा की थी कि, 2030 तक यूके अपना रक्षा बजट 100 बिलियन पाउंड कर देगा जो अभी 48 बिलीयन पाउंड है। इस लिस्ट में पाकिस्तान 7वें और बंगलादेश 40वें नंबर पर है।
किस आधार पर होती है रैंकिंग?
इस लिस्ट को तैयार करने के लिए 60 से अधिक पैरामीटर होते हैं जिसमें सैन्य इकाइयों की मात्रा और वित्तीय क्षमता से लेकर रसद क्षमताओं और भूगोल तक की श्रेणियां होती हैं। ग्लोबल फायर पॉवर अधिक तकनीकी रूप से उन्नत राष्ट्रों को बहुत कम विकसित शक्तियों के साथ प्रतिस्पर्धा करने की अनुमति देता है। इस लिस्ट में किसी भी देश कि जनसंख्या का भी बड़ा महत्व होता है।
In Mahabharat Arjun's Death Story: भगवान श्रीकृष्ण ने अर्जुन को पुनर्जीवित कर मां गंगा के…
Noida Crime: नोएडा में मेट्रो स्टेशन के पास सड़क किनारे झाड़ियों में खड़ी कार के…
सीतापुर के फखरुद्दीन खान ने बांग्लादेश में हिंदुओं के हालातों को देखते हुए धर्म परिवर्तन…
India News (इंडिया न्यूज़),Noida News: खुलेआम अश्लील हरकतें करने के कारनामे भी तेजी से बढ़…
India News (इंडिया न्यूज), Delhi Crime News: दिल्ली के द्वारका जिले स्थित एक सरकारी अस्पताल…
India News (इंडिया न्यूज),Aradhya Bachchan:ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन आए दिन किसी न किसी कारन…