India News UP (इंडिया न्यूज़), Bahraich News: यूपी के बहराइच एक शर्मनाक मामला सामने आ रहा है। जहां एक महिला को भारी सीएम योगी और पीएम मोदी की तारीफ करना भारी पड़ गया। मुस्लिम शख्स ने अपने पत्नी को तलाक दे दिया। साथ ही जान से मारने की भी कोशिश की। महिला ने इस आरोप में परिवार के सात लोगों के खिलाफ केस दर्ज कराया है।

क्या है पूरा मामला

रिपोर्ट के मुताबिक, जिस दिन पति ने मरियम को तीन तलाक दिया, उसी दिन अयोध्या में रहने वाले पति के परिवार ने उसका गला घोंटने की भी कोशिश की। पुलिस को दी गई अपनी शिकायत में महिला ने आरोप लगाया है कि इससे पहले उसके साथ मारपीट भी की गई और उस पर गर्म दाल भी फेंकी गई।

पीएम की तारीफ करना पड़ा महंगा

उसने कहा, 13 दिसंबर 2023 को मेरी शादी अयोध्या के दिल्ली दरवाजा मोहल्ला निवासी अरशद से हुई थी। मेरी शादी दोनों पक्षों की सहमति से और अपनी हैसियत से ज्यादा खर्च करके तय हुई थी। पीड़ित महिला ने आगे कहा कि अब पीएम और सीएम की तारीफ करने पर उसे परेशान किया जा रहा है। पीड़िता ने बताया, ‘शादी के बाद जब मैं शहर में घूमने निकली तो मुझे अयोध्या धाम की सड़कें, खूबसूरती, विकास और माहौल बहुत अच्छा लगा। इस पर मैंने अपने पति के सामने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ की।

Also Read: Viral Video: सुन लो हिन्दुओं, दुर्गा पूजा पंडाल लगाओगे तो…. सरेआम धमकी दे रहा शख्स

गुस्से में तलाक दिया

महिला के मुताबिक, इसके बाद उसके पति अरशद ने नाराज होकर उसे बहराइच स्थित मायके भेज दिया। रिश्तेदारों के हस्तक्षेप के बाद वह अपने पति के साथ अयोध्या लौट आई। महिला ने बताया, लौटने के बाद अरशद ने मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री को अपशब्द कहे और तलाक, तलाक, तलाक कहकर उसे तीन तलाक दे दिया। मरियम ने आरोप लगाया कि उसकी सास, छोटी ननद और देवरों ने उसका गला घोंटने की कोशिश की। जिस दिन उसके पति ने उसे तीन तलाक दिया, उस दिन भी उसके साथ मारपीट की गई।

पुलिस ने मामला दर्ज किया

महिला की शिकायत के आधार पर उसके पति अरशद, सास रायशा, ससुर इस्लाम, ननद कुलसुम, देवर फरान और शफाक, ननद सिमरन समेत आठ लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने बताया कि मारपीट, बदसलूकी, धमकी और दहेज अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।

Also Read: ‘नवाब ब्रांड देखा क्या…’ बेटियों की सुरक्षा पर CM Yogi Adityanath ने किसको दी चेतावनी