Parkash Singh Badal Property: पंजाब में पांच बार मुख्यमंत्री रह चुके दिग्गज अकाली नेता मुख्यमंत्री 95 साल के प्रकाश सिंह बादल ने कल यानी मंगलवार को दुनिया को अलवीदा कह दिया। ऐसे में उनके परिवार के साथ – साथ चाहने वाले भी दुखी हैं। बता दें उनका अंतिम संस्कार गुरुवार को पैतृक गांव बादल में होगा। आज चंडीगढ़ स्थित पार्टी कार्यालय में उनका पार्थिव शरीर अंतिम दर्शन को रखा गया है। बादल के राजनातीक जीवन की बात करें तो उन्होंने सरपंच से सीएम तक का सफर तय किया था।बता दें बादल ने 2022 में अपना आखिरी चुनाव लंबी विधानसभा सीट से लड़ा था। हलांकि वो जीत नहीं सके थें। खास बात ये है कि चुनाव के दौरान बादल ने हलफनामा में अपनी संपत्ति का ब्योरा दिया था।

  • 5.46 करोड़ की चल व 9.39 करोड़ अचल संपत्ति
  • 3.89 लाख का एक ट्रैक्टर
  • बालासर में 213 कनाल 15 मरला कृषि योग्य जमीन

बादल के पास कुल 15.12 करोड़ रुपये की चल-अचल संपत्ति

हलफनामे के मुताबिक प्रकाश सिंह बादल के पास कुल 15.12 करोड़ रुपये की चल-अचल संपत्ति थी। जबकि 2017 में करीब 14.50 करोड़ की कुल चल-अचल संपत्ति थी। इसमें करीब 5.46 करोड़ की चल व 9.39 करोड़ अचल संपत्ति थी। प्रकाश सिंह बादल पर पिछले पांच वर्षों में 2.75 करोड़ रुपये का कर्जा भी हुआ था।

बादल के पास छह लाख का सोना

उनके पास सिर्फ 2.49 लाख रुपये की नकदी थी। 13977294 रुपये विभिन्न बैंकों में जमा हैं। इसके अलावा 63438077 रुपये के उनके पास बांड, शेयर व म्यूचुअल फंड थे। यही नहीं उनके पास 3.89 लाख का एक ट्रैक्टर है। बादल के पास कोई गाड़ी नहीं थी। छह लाख का सोना भी उनके पास था।

120 कनाल के मालीक थे बादल

बादल के पास गांव बादल में 120 कनाल, चक्क 14 एडीएस (राजस्थान) में 0.127 हेक्टेयर, राणिया में 21 कनाल 9 मरला और बालासर में 213 कनाल 15 मरला कृषि योग्य जमीन है।  गैर-कृषि में राणियां में 5 कनाल 7 मरले, बालासर में 9 कनाल के अलावा चक्क-14 एसडीएस और बादल गांव में भी जमीन है। गांव बादल में स्थित घर उनके नाम पर ही है।

ये भी पढ़ें – BJP Protest: बीजेपी ने अरविंद केजरीवाल के आवास पर प्रर्दशन किया