इंडिया न्यूज़ (बेंगलुरु):भाजपा युवा मोर्चा के नेता प्रवीण नेट्टारू हत्याकांड की जांच राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) करेगी,यह ऐलान कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने किया,इस हत्याकांड को लेकर भाजपा के अंदर से ही कर्नाटक सरकार के खिलाफ आवाज़ उठ रही थी,भाजपा विधायक रेणुकाचार्य्रा ने कहा था की अगर हिन्दू भाजपा सरकार में भी सुरक्षित नहीं,राज्य सुरक्षित नहीं तो वह इस्तीफा दे देंगे,राज्य के कई हिस्सों में युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओ ने सामूहिक रूप से इस्तीफा देने की भी मुहीम चलाई थी.
प्रवीण नेट्टारू के अंतिम संस्कार में शामिल होने पहुंचे दक्षिण कन्नड़ के सांसद नलिनकुमार क़तील की गाड़ी को घेर कर कार्यकर्ताओ ने अपना गुस्सा जाहिर किया था.
प्रवीण केट्टारू भाजपा युवा मोर्च के कार्यकर्त्ता थे जो कर्नाटक के बेल्लारी के रहने वाले थे,उन्होंने फेसबुक पर एक पोस्ट उदयपुर के कन्हैया लाल की हत्या के खिलाफ लिखा था,26 जुलाई की रात जब वह घर लौट रहे थे तब हमलावरों ने कुल्हाड़ी से काट कर उनकी हत्या कर दी थी,वह पोल्ट्री का व्यपार करते थे.
कर्नाटक पुलिस ने हत्या के बाद छह टीमों का गठन किया था वही पांच लोगो को गिरफ्तार और 15 से ज्यादा लोगो से पूछताछ भी की गई थी,एक टीम केरल भी भेजी गई थी,इस हत्या में पॉपुलर फ्रंट ऑफ़ इंडिया और उसकी राजनीतिक इकाई एसडीपीआई का नाम भी सामने आ रहा है.