इंडिया न्यूज़ (Bulldozer run at Atique Ahmed’s residence) प्रयागराज विकास प्राधिकरण (development Authority) की टीम बुधवार को सुबह प्रयागराज में अतीक अहमद और उन्की की माफिया पत्नी के करीबी जफर अहमद के घर पहुंच गई। जिसके बाद उनके घरों पर बुलडोजर एक्शन शुरू हुआ। जिसके बाद घरों को गिराने का एक्शन शुरु किया गया। आरोप है कि ये घर अवैध रूप से अतिक्रमण कर बनाया गया है। ये घर जफर अहमद के नाम पर है। 

  • आरोपियों पर एक्शन बुलडोजर एक्शन

  • सीएम योगी ने दिया ये बयान

आरोपियों पर एक्शन बुलडोजर एक्शन

बीएसपी विधायक राजू पाल हत्याकांड के मुख्य गवाह उमेश पाल की हत्या शुक्रवार को हुई थी। जिसके बाद अब आरोपियों पर एक्शन लिया गया है, इस केस में एक आरोपी का पहले ही एनकाउंटर किया जा चुका है। लेकिन बुधवार को अब इस हत्याकांड में आरोपी जफर अहमद और अतीक अहमद की पत्नी के घर बुलडोजर एक्शन लिया गया है।

सीएम योगी ने दिया ये बयान

इससे पहले विधानसभा में सीएम योगी ने कहा कि राज्य में जो अपराधी और माफियां हैं वो किसके द्वारा पाले गए हैं। वो सभी सपा के द्वारा पाले गए हैं, सीएम योगी ने चेतावनी भरे शब्दों में कहा कि माफियाओं को मिट्टी में मिला दूंगा। प्रयागराज की घटना पर सरकार ज़ीरो टॉलरेंस की नीति के आधार पर कार्य हो रही है।

दूसरी तरफ उमेश पाल की हत्या में शामिल आरोपियों में से एक अरबाज को सोमवार को पुलिस ने मार गिराया था। अरबाज पर 50,000 रुपये का इनाम भी रखा गया था।

ये भी पढ़ें- Delhi Cabinet: सीएम केजरीवाल की कैबिनेट में होंगी 2 नए मंत्रियों की नियुक्ति, सौंपे जाएंगे ये विभाग