इंडिया न्यूज, Lucknow News। Weather Of India : इन दिनों अफगानिस्तान और उत्तरी पाकिस्तान पर बन रहे पश्चिमी विक्षोभ के कारण मानसून आगामी 48 घंटों में उत्तर प्रदेश में फिर से सक्रिय हो जाएगा। वहीं इस कारण प्रदेश में अधिकांश इलाकों में भारी बारिश होने के आसार हैं।
दूसरी ओर बारिश के लिए स्कूलों में बच्चों के द्वारा दुआएं की जा रही हैं। ऐसा ही एक मामला कानपुर में सामने आया है। जहां हलीम इंग्लिश स्कूल के बच्चों ने बारिश के लिए दुआ की। प्रिंसिपल सबा खान ने दुआ में कहा कि ऐ रब मेरे शहर में रहमत की बारिश करें, हमारी गलतियों को माफ कर दें। बारिश से खेतों को पानी मिले, किसान खुशहाल हों। उधर, जुमे की नमाज में भी ज्यादातर मस्जिदों में बारिश के लिए दुआ की गई।
मौसम विभाग से मिली जानकारी अनुसार प्रदेश में 17-18 जुलाई से मानसून के सक्रिय होने की संभावना जताई गई है। वहीं बारिश से पहले प्रदेश के कई जिलों में तेज हवाएं चलेंगी। वहीं पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई जिलों में शनिवार को भी बारिश दर्ज की गई है।
बता दें कि भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के एक अधिकार ने बताया कि मौसम का मिजाज धीरे-धीरे बदलने लगा है। माना जा रहा है कि मानसून की टर्फ लाइन ऊपर की ओर आ रही है जिससे उत्तर प्रदेश के अधिकांश जिलों में सोमवार और मंगलवार को तेज मानसूनी बारिश होने की संभावना बन रही है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने पूरे यूपी में आरेंज अलर्ट भी जारी किया है।
वहीं मौसम विभाग ने 19 और 20 जुलाई के लिए उत्तराखंड के 7 जिलों में अत्यंत भारी बारिश को लेकर रेड अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार 19 और 20 जुलाई को देहरादून, टिहरी, पौड़ी, नैनीताल, चम्पावत, ऊधमसिंह नगर, हरिद्वार जिलों में भारी से अत्यंत भारी बारिश की संभावना है।
बता दें कि मौसम विभाग की और से उत्तराखंड के कुछ जिलों में इस दौरान भारी बारिश को लेकर आरेंज अलर्ट जारी किया गया है। राज्य में मध्यम से बड़े भूस्खलन, चट्टान गिरने के कारण सड़कों, राजमार्गों में अवरोध, कटाव, नालों और नदियों के जलस्तर में अचानक वृद्धि, निचले इलाकों में जलभराव की चेतावनी दी है।
ये भी पढ़े : शर्म करो डूब मरो…का मैसेज पहुंचा थानेदार इकरार अहमद के फोन पर तो आतंकी मॉड्यूल का हुआ खुलासा
ये भी पढ़े : 3 साल पहले की थी साथी की हत्या, जींद के 2 दोषियों को उम्रकैद, 45-45 हजार जुर्माना
ये भी पढ़े : लखनऊ के लुलु मॉल में नमाज के बाद हनुमान चालीसा के पाठ का वीडियो आया सामने, 2 युवक गिरफ्तार
ये भी पढ़े : द्रोपदी के बल पर पलट गई प्रतिपक्ष की बिसात
India News (इंडिया न्यूज)Himachal news: उतर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ 2025 का आयोजन किया…
Patal Lok Release Date Out: पाताल लोक सीजन 2 के रिलीज़ होने की खबर ने…
Srijana Subedi-Bibek Pangeni Video: महज 32 साल की उम्र में नेपाल के सोशल मीडिया सेंसेशन…
नशे के कारोबार पर पैनी नजर India News (इंडिया न्यूज), Delhi: दिल्ली के नए साल…
India News (इंडिया न्यूज),Mahakumbh 2025: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार द्वारा भ्रष्टाचार के खिलाफ छेड़ी…
India News (इंडिया न्यूज) Himachal News: बाबा साहेब आंबेडकर को लेकर की गई टिप्पणी पर…