इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
वरिष्ठ कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने राष्ट्रपति चुनाव में राष्ट्रपति पद की प्रत्याशी द्रौपदी मुर्मू का समर्थन किया है। यही नहीं समर्थन के साथ ही इस नेता ने पार्टी आलाकमान को नसीहत भी दे डाली है। प्रमोद कृष्णम ने कल रात ट्वीट कर लिखा, मेरे विचार में राष्ट्रपति चुनाव में एक आदिवासी महिला प्रत्याशी का विरोध करना पूरी तरह अनुचित है। पार्टी हाई कमान को इस पर पुनर्विचार करना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि पंडित मोतीलाल नेहरु से लेकर आज तक कांग्रेस वंचित, शोषित, गरीब व आदिवासियों के साथ खड़ी रही है, इसलिए द्रौपदी मुर्मू का विरोध करना पार्टी के लिए पूरी तरह गलत है।
राष्ट्रपति के लिए अगले सप्ताह 18 जुलाई को मतदान होगा। सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे तक वोटिंग होगी और राज्यसभा, लोकसभा और राज्य विधान सभाओं के निर्वाचित सदस्य वोट डालेंगे। वोटों की गिनती 21 जुलाई को होगी और परिणाम भी उसी दिन घोषित कर दिए जाएंगे।
बता दें कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने आज कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं की मीटिंग बुलाई है। नई दिल्ली में 10 जनपथ पर होने वाली इस मीटिंग में अगले सप्ताह सोमवार को होने वाले राष्ट्रपति चुनाव के अलावा कई अन्य मसलों पर चर्चा की जाएगी। प्रमोद कृष्णम का इस मीटिंग से पहले एनडीए प्रत्याशी के समर्थन में ट्वीट चर्चा का विषय बन गया है। इससे सियासी हलचल बढ़ गई है।
यूपीए की ओर से यशवंत सिन्हा बतौर राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाया गया है। वह कल मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल पहुंचे थे और और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कमलनाथ के आवास पर उनका जोरदार स्वागत किया था। इस पर भी प्रमोद कृष्णम ने ट्वीट कर लिखा कि ये नौबत आ गई अब, किसी कांग्रेसी को ही लड़ा देते।
आचार्य प्रमोद कृष्णम ने पहले भी कई ऐसे बयान दिए हैं जो कांग्रेस से बिल्कुल विपरीत हैं। उन्होंने गत 12 जुलाई को यशवंत सिन्हा पर कटाक्ष किया था। यशवंत सिन्हा ने कहा था कि राष्ट्रपति चुने जाने पर मैं बतौर संविधान संरक्षक काम करूंगा। उन्होंने कहा था कि सरकार को ऐसा कुछ भी करने से रोकूंगा, जिससे प्रजातंत्र का हनन हो। इस पर प्रमोद कृष्णम ने ट्वीट कर लिखा था कि ना नौ मन तेल होगा-ना राधा नाचेगी।
ये भी पढ़े : 15 जुलाई से मुफ्त लगाई जाएगी कोरोना की बूस्टर डोज
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
Britain Sharia Courts: ब्रिटेन में रहने वाले मुसलमानों की संख्या लगातार बढ़ रही है। 2001…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi Assembly Election: दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी और…
India News (इंडिया न्यूज), Lucknow: यूपी कांग्रेस के विधानसभा घेराव कार्यक्रम के दौरान हुई कांग्रेस…
India News (इंडिया न्यूज),Bhupesh Baghel News: छत्तीसगढ़ में कांस्टेबल की खुदकुशी का मामला अब राजनीतिक…
India News (इंडिया न्यूज) MP News: नारियल पानी तो हम सब पीते हैं, लेकिन क्या…
Boxing Day Test History: मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) बहुप्रतीक्षित बॉक्सिंग डे टेस्ट की मेजबानी करने…