इंडिया न्यूज़ (गांधीनगर):प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात की राजधानी गांधीनगर में अंतर्राष्ट्रीय वित्तीय सेवा केंद्र प्राधिकरण के मुख्यालय की आधारशिला रखी,उन्होंने गुजरात इंटरनेशनल फाइनेंस टेक-सिटी (गिफ्ट सिटी) में प्रदर्शनी का भी मुआयना किया,इस दौरान केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल भी मौजूद रहे.
इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने कहा की आज 21वीं सदी में वित्तीय और तकनीक एक दूसरे से जुड़े हुए हैं और बात जब तकनीक की हो,साइंस और सॉफ़्टवेयर की हो,तो भारत के पास बढ़त भी है और अनुभव भी है। आज रीयल टाइम डिजिटल पेमेंट में पूरी दुनिया में 40% हिस्सेदारी अकेले भारत की है.
वैश्विक मुश्किलों में भी गुजरात आगे बढ़ता रहा
प्रधानमंत्री ने कहा की 2008 में विश्व आर्थिक संकट और मंदी के दौर में था,भारत में नीति पक्षाघात का माहौल था,उस समय गुजरात फिनटेक के क्षेत्र में नए और बड़े कदम बढ़ा रहा था,मुझे खुशी है कि वो विचार आज इतना आगे बढ़ चुका है.
प्रधानमंत्री ने आगे कहा की गिफ्ट सिटी व्यापार और तकनीक के केंद्र के रूप में अपनी मजबूत पहचान बना रहा है,मुझे ये देखकर भी अच्छा लगता है कि गिफ्ट सिटी के जरिए भारत विश्व स्तर पर सर्विस सेक्टर में मजबूत दावेदारी के साथ आगे बढ़ रहा है.
भारत को महाशक्ति बनाने पर जोर देते हुए प्रधानमंत्री ने कहा की आज भारत,अमेरिका ,ब्रिटिन और सिंगापुर जैसे दुनिया के उन देशों की कतार में खड़ा हो रहा है जहां से ग्लोबल फाइनेंस को दिशा दी जाती है,मैं इस अवसर पर आप सभी और देशवासियों को अनेक-अनेक बधाई देता हूं,आधुनिक होती नई संस्थान और नई व्यवस्थाएं भारत का गौरव बढ़ा रही हैं,आज गिफ्ट सिटी और अंतर्राष्ट्रीय वित्तीय सेवा केंद्र प्राधिकरण के मुख्यालय का शिलान्यास किया गया है,मुझे विश्वास है कि यह भवन अपने आर्किटेक्चर में जितना भव्य होगा उतना ही भारत को आर्थिक महाशक्ति बनाने के असीमित अवसर भी खड़े करेगा.