इंडिया न्यूज, Ujjain News। PM Modi In Ujjain: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी उज्जैन पहुंच गए हैं। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने उनका स्वागत किया। इसके बाद, वह महाकाल मंदिर के लिए रवाना हुए और वहां पहुंचकर महाकाल मंदिर में पूजा-अर्चना की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महाकाल कॉरिडोर पहुंचकर पहले नंदी और फिर महाकाल के दर्शन किए। पीएम मोदी ने यहां मंदिर में पूजा-अर्चना की है। जो तस्वीरें सामने आई हैं उनमें नजर आया है कि पीएम मोदी ने बाबा महाकाल के दर्शन किए।
उस वक्त वहां मंदिर के पुजारी भी मौजूद थे। उज्जैन में स्थित विश्व प्रसद्धि महाकालेश्वर मंदिर के कई एकड़ क्षेत्र में तैयार किए गए दिव्य और भव्य कॉरिडोर महाकाल लोक का लोकार्पण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे और इसे देश को समर्पित करेंगे।
बता दें कि मध्य प्रदेश के उज्जैन स्थित बारह ज्योतिर्लिंगों में से एक दक्षिण मुखी श्री महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर के नए दर्शन परिसर ‘महाकाल लोक’ को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी श्रद्धालुओ को समर्पित करेंगे। इस मौके पर नगर में महा महोत्सव होगा। नगर में दीपोत्सव मनाया जाएगा।
महाकाल लोक प्रोजेक्ट को दो फेज में 856 करोड़ रुपए की लागत से डेवलप किया जा रहा है। 2.8 हेक्टेयर में फैला महाकाल परिसर 47 हेक्टेयर का हो जाएगा। इसमें 946 मीटर लंबा कॉरिडोर है। इसी पर चलकर भक्त गभगृह तक पहुंचेंगे।
महाकाल कॉरिडर के उद्घाटन से पहले प्रधानमंत्री मोदी ने पारंपरिक धोती और गमछा पहनकर शाम छह बजे मंदिर में प्रवेश किया और गर्भगृह में महाकाल की पूजा की। मोदी के साथ मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और केंद्रीय नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भी थे। देश के 12 ज्योतिर्लिंगों में से महाकालेश्वर का मंदिर उज्जैन में स्थित है।
इससे पहले मोदी अहमदाबाद से इंदौर पहुंचे जहां हवाई अड्डे पर प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा, जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट, पूर्व लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन और भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने उनका स्वागत किया।
इसके बाद मोदी हेलीकॉप्टर से उज्जैन पहुंचे जहां प्रदेश के राज्यपाल मंगू भाई पटेल और मुख्यमंत्री चौहान ने उनका स्वागत किया। महाकाल मंदिर पहुंचने के बाद मोदी ने भगवान शिव की पूजा के लिए गर्भगृह में प्रवेश किया।
बता दें कि श्री महाकाल लोक के लोकार्पण की गूंज विदेशों में भी सुनाई देगी। भाजपा के विदेश संपर्क विभाग ने अमेरिका, जर्मनी, आस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, ब्रिटेन, यूएइ, कनाडा, हालैंड, कुवैत सहित 40 देश के एनआरआइ को लोकार्पण कार्यक्रम दिखाने की व्यवस्था की है।
ये भी पढ़े : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का इंदौर पहुंचने पर स्वागत, हेलीकाप्टर से होंगे उज्जैन के लिए रवाना
ये भी पढ़े : अंतर्राष्ट्रीय सूफी रंग महोत्सव-2022 में विजय दर्डा ग्लोबल पीस अवार्ड से सम्मानित
ये भी पढ़े : राहुल गांधी ने फेसबुक पर डाली रोती हुई लड़की की पोस्ट, कहा-कर्नाटक सरकार देश की सबसे भ्रष्ट सरकार
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
India News (इंडिया न्यूज) Ballia News: यूपी के बलिया में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) नेता…
India News (इंडिया न्यूज),Pakistan:पाकिस्तान के भिखारियों से पूरी दुनिया परेशान है, सऊदी अरब समेत कई…
India News (इंडिया न्यूज)UP News: असम में कांग्रेस कार्यकर्ता अडानी मुद्दे पर प्रदर्शन कर रहे…
Pushpa 2 Box Office Collection Day 14: अल्लू अर्जुन की फिल्म 'पुष्पा 2' को रिलीज…
हिंदू धर्म की मान्यताओं के अनुसार, रविवार, एकादशी, सूर्य ग्रहण, चंद्र ग्रहण के दौरान तुलसी…
MP Kartikeya Sharma: इंडिया न्यूज के एडिटर इन चीफ राणा यशवंत ने अपने शो ‘बातों…