इंडिया न्यूज, चंडीगढ़: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज न्यू चंडीगढ़ मुल्लापुर में होमी भाभा कैंसर अस्पताल का उद्घाटन करने के लिए पहुंच रहे हैं। प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर मोहाली, चंडीगढ़ में सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए हैं। ज्ञात रहे कि प्रधानमंत्री के दौरे से पहले खुफिया एजेंसियों को इनपुट मिले थे कि प्रतिबंधित संगठन किसी वारदात को अंजाम दे सकते हैं इसी के चलते मोहाली व चंडीगढ़ में हाई अलर्ट का ऐलान किया गया है।
होमी भाभा कैंसर अस्पताल व रिसर्च सेंटर 660 करोड़ रुपए खर्च करके तैयार किया गया है। इसमें 300 बेड की व्यवस्था की गई है और कैंसर रोगियों के उपचार के लिए अत्याधुनिक मशीनों से की व्यवस्था की गई है। इस अस्पताल में सर्जिकल ओंकोलॉजी, मेडिकल ओंकोलॉजी, रेडिएशन ओंकोलॉजी, प्रिवेंटिव ओंकोलॉजी आदि की सुविधा कैंसर रोगियों को मिलेगी। इसके अलावा मैमोग्राफी, डिजिटल रेडियोग्राफी, जैसी आधुनिक सुविधाएं भी उपलब्ध हैं। इस अस्पताल के शुरू होने से पंजाब, हरियाणा, जम्मू एवं कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और राजस्थान के कैंसर रोगियों को लाभ मिलेगा।
पीएम मोदी गुरुवार 25 अगस्त को सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के श्रम मंत्रियों के राष्ट्रीय सम्मेलन को संबोधित करेंगे। दो दिवसीय सम्मेलन का आयोजन केंद्रीय श्रम और रोजगार मंत्रालय द्वारा 25-26 अगस्त को तिरुपति, आंध्र प्रदेश में किया जा रहा है। प्रधान मंत्री कार्यालय (पीएमओ) के अनुसार, श्रम संबंधी विभिन्न महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा के लिए सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है। यह बेहतर नीतियां बनाने और श्रमिकों के कल्याण के लिए योजनाओं के प्रभावी कार्यान्वयन को सुनिश्चित करने में केंद्र और राज्य सरकारों के बीच और तालमेल बनाने में मदद करेगा।
ये भी पढ़े : आज इन राज्यों में बारिश का अलर्ट, मध्यप्रदेश के कई इलाके जलमग्न
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
India News MP (इंडिया न्यूज़),Bhopal: वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन जब से शुरू हुई आए दिन…
पुरुषों के स्पर्म काउंट से लेकर फर्टिलिटी तक, सभी परेशानी होंगी दूर, बस करना होगा…
Maharashtra Election Result Analysis: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की दुर्गति के बाद कांग्रेस के…
India News Bihar(इंडिया न्यूज़),Bihar Politics: मौलाना अरशद मदनी ने बीते रविवार को पटना में एक…
India News(इंडिया न्यूज)UP news: यूपी के सोनभद्र से चार दिन पहले लापता हुई दसवीं की…
India News(इंडिया न्यूज) MP News: भोपाल शहर के टीटी नगर के बाद अब छोला मंदिर…