इंडिया न्यूज़ (दिल्ली, Priyanka Chpora Daughter): बॉलीवुड की देसी गर्ल यानी प्रियंका चोपड़ा पति निक जोनस और बेटी मैरी मालती के साथ इंडिया आई थीं। और करीब एक हफ्ते पहले अपने देश में रहने के बाद वापस बेटी और पति के साथ विदेश चली गई। बता दें इन दिनो प्रियंका लंदन में है। और इस समय देशी गर्ल अपनी अपकमिंग वेब सीरीज ‘सिटाडेल सीजन 2’ के प्रमोशन में काफी बिजी चल रही हैं। बता दें, ‘सिटाडेल’ के प्रमोशन के दौरान मीडिया को दिए इंटरव्यू में प्रियंका चोपड़ा ने बेटी मालती मैरी चोपड़ा को लेकर एक दिलचस्प खुलासा किया है।
प्रियंका की लाडली घूमने की है शौकीन
दरअसल बता दें, सिटाडेल 2 के प्रमोशन के दौरान प्रियंका चोपड़ा से मीडिया इंटरव्यू में बेटी मालती मैरी को लेकर सवाल पूछने पर प्रियंका ने कहा है – ‘मेरी बेटी थोड़ी ट्रैवलर है। उसे घूमना फिरना काफी पसंद है और हम उसे पूरी दुनिया घूमाना चाहते हैं। मेरे माता-पिता सेना में थे, तो जब मैं 4-5 महीने की थी, तब से एक जगह से दूसरी जगह शिफ्ट होती रही।’
‘इसके साथ भी ऐसा ही है क्योंकि मुझे और निक दोनों को अलग-अलग जगह जाना और घूमना अच्छा लगता है। इसी वजह से मालती भी हमारे साथ ट्रैवल करना चाहती है। हम चाहते हैं कि उसके साथ मिलकर काफी वक्त गुजारा जाए, जोकि हमारी पहली पसंद है।’
Also Read: K-पॉप स्टार एस्ट्रो मेंबर मूनबिन का 25 साल की उम्र में निधन, घर में मिला शव