Pro Khalistani Twitter Account Blocked: कट्टरपंथी उपदेशक अमृतपाल सिंह को पंजाब पुलिस अभी तक गिरफ्तार नहीं कर पाई हैं। पुलिस लगातार उसे पकड़ने की कोशिश कर रही है। इस बीच भारत सरकार ने विदेश में बैठकर सोशल मीडिया पर खालिस्तानी एजेंडा चलाने वालों पर कारवाई की है।

कनाडा सांसद जगमीत सिंह का अकाउंट बैन

इस कारवाई के तहत भारत में ऐसे कई ट्विटर अकाउंट्स पर बैन लगा दिया गया है, जिनकी मदद से भारत के खिलाफ तीखी बातें बोली जा रही थी। खास बात यह है कि इस कारवाई में कनाडा के सांसद और न्यू डेमोक्रेटिक पार्टी के नेता जगमीत सिंह का अकाउंट भी शामिल है।

भारत के खिलाफ जहर उगालता था नेता

बता दें जगमीत सिंह लंबे समय से अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए भारत विरोधी एजेंडा चला रहे हैं। इनके अलावा यूनाइटेड सिख संगठन और कनाडा के गुरदीप सिंह सहोता भी ट्विटर अकाउंट पर भारत के खिलाफ जहर उगाल रहे थे। इसलिए भारत में उनका ट्विटर अकाउंट्स भी बैन कर दिया गया है।

क्यों लिया गया फैसला?

यह कदम ऐसे समय उठाया गया है जब हाल ही में ब्रिटेन की राजधानी लंदन और अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को शहर में खालिस्तान समर्थकों ने भारतीय उच्चायोग और वाणिज्य दूतावास पर हमला हुआ है। मालूम हो लंदन स्थित भारतीय उच्चायोग के सामने खालिस्तान समर्थक ने प्रदर्शन किया था। इस दौरान कई समर्थक हाई कमीशन की बिल्डिंग पर चढ़ गए और भारत का झंडा नीचे उतार दिया। वहीं, अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को में खालिस्तानियों ने भारतीय वाणिज्य दूतावास पर बीते दिन हमला किया।

अमृतपाल की तलाश कर रही पुलिस

दरअसल, पंजाब में खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह के खिलाफ पुलिस अभियान चला रही है। वह उसे पकड़ने की कोशिश कर रही है इसके लिए पुलिस ने एक्शन शुरू कर दिए हैं। मामले में अब तक 112 समर्थक गिरफ्तार किए जा चुके हैं।

पूरे पंजाब में हाई-अलर्ट जारी

इस संबंध में पंजाब पुलिस की कई टीमें अलग-अलग ठिकानों पर छापेमारी कर रही हैं। पूरा पंजाब इस समय हाई अलर्ट पर है। इस एक्शन के बाद से देश और विदेशों में बैठे खालिस्तान समर्थक बौखला गए हैं। इसलिए उन्होंने विदेश में भारत के उच्चायोग और दूतावास को निशाना बनाना शुरू कर दिया है।

ये भी पढ़ेे: अमेरिका में बौखलाए खालिस्तानी, भारतीय दूतावास पर किया हमला, US ने दिलाया सुरक्षा का विश्वास