इंडिया न्यूज, नई दिल्ली, Protest Against Agnipath: केंद्र सरकार की सेना में भर्ती के लिए लॉन्च की गई नई स्कीम ‘अग्निपथ भर्ती योजना’ के देश भर में विरोध के बीच गृह मंत्रालय ने आज अहम निर्णय लिया। इसके अनुसार इस योजना के तहत असम रायफल्स और सीएपीएफएस में होने वाली भर्तियों में चार साल कंपलीट करने वाले अग्निवीरों के लिए 10 फीसदी वैकेंसी आरक्षित रखी जाएंगी।
प्रवेश आयु सीमा में भी 3 वर्ष की छूट पहले बैच के लिए 5 वर्ष
केंद्रीय गृह मंत्रालय ने असम राइयल्स और सीएपीएफएस में भर्ती के लिए अग्निवीरों को निर्धारित अधिकतम प्रवेश आयु सीमा में भी 3 वर्ष की छूट देने का फैसला किया है। योजना के पहले बैच के लिए यह छूट पांच वर्ष होगी।
दो वर्ष की रियायत देकर 23 वर्ष कर दी है आयु सीमा
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने इससे पहले बताया है कि वैश्विक कोरोना महामारी के कारण दो वर्ष सेना में भर्ती की प्रक्रिया प्रभावित हुई थी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इसी वजह से अग्निपथ योजना में पहले वर्ष उम्र सीमा में दो वर्ष की रियायत देकर उसे 21 से 23 वर्ष कर दिया है। अमित शाह ने यह भी कहा था कि इस निर्णय से बड़ी संख्या में युवा लाभान्वित होंगे और अग्निपथ योजना के माध्यम से देशसेवा व अपने उज्ज्वल भविष्य की दिशा में आगे बढ़ेंगे।
ये भी पढ़ें : हरियाणा के बल्लभगढ़ में इंटरनेट सेवाएं बंद
ये भी पढ़ें : अग्निपथ योजना भर्ती प्रक्रिया की अनुसूची जल्द की जाएगी घोषित : सेना प्रमुख
ये भी पढ़ें : अग्निपथ भर्ती योजना का दिल्ली और हरियाणा में भी विरोध, बिहार में ट्रेन को आग लगाई
ये भी पढ़ें : जुमे की हिंसा के विरोध में उत्तर प्रदेश की सड़कों पर उतरा बजरंग दल, कई जिलों किया हनुमान चालीसा का पाठ
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
Connect With Us : Twitter | Facebook | Youtube