इंडिया न्यूज़ : तमिलनाडु में हिंदी भाषा को लेकर मच बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है। पहले यहां दही को हिंदी में दही लिखे जाने पर विवाद हुआ अब चेन्नई फोर्ट रेलवे स्टेशन से हिंदी को अपमानित करने की एक तस्वीर सामने आई है। बता दें, यहां कुछ उपद्रवी तत्वों ने चेन्नई फोर्ट रेलवे स्टेशन के नेमबोर्ड पर हिंदी भाषा में लिखे अक्षरों को काले रंग से पेंट कर दिया है। मामले की सूचन मिलते ही पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है। सामने आई रिपोर्ट के मुताबिक़ एक दिन पहले यानी 31 मार्च को रेलवे के अधिकारियों को रेलवे स्टेशन का नेमबोर्ड खराब की जाने की खबर है।
उपद्रवी तत्वों ने हिंदी के लिखे अक्षरों को काले रंग से पोता
बता दें, उपद्रवी तत्वों ने हिंदी भाषा के विरोध के कारण नेमबोर्ड पर हिंदी के लिखे अक्षरों को काले रंग से पेंट कर दिया है। हालाँकि उपद्रवी तत्वों ने अंग्रेजी और तमिल नामों से लिखे अक्षरों के साथ छेडछाड़ नहीं की है। वहीं इस मामले में जीआरपी पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। पुलिस उन दो लोगों की तलाश में जुट गई है, जिन्होंने हिंदी के अक्षरों पर काळा रंग की पुताई की है। बता दें, सामने आई रिपोर्ट के मुताबिक दोनों ही आरोपियों ने नशा कर रखा था। और उन्होंने ही हिंदी अक्षरों को काले रंग से पेंट किया है।
रेलवे प्रशासन ने फिर से लिखा हिंदी अक्षरों में नेमबोर्ड पर नाम
सूत्रों के मुताबिक, पुलिस को बदमाशों की जानकारी जुटाने में दिक्कत हो रही है।क्योंकि स्टेशन पर लगे कई सीसीटीवी पहले से खराब हैं। वहीं मामले को बढ़ता देख रेलवे प्रशासन ने कुछ ही देर में चेन्नई फोर्ट रेलवे स्टेशन के हिंदी अक्षरों को नेमबोर्ड पर फिर से लिख दिया है।