इंडिया न्यूज, चंडीगढ़: (Punjab Cops On Alert) पंजाब में आतंकी हमले का अलर्ट जारी किया गया है। पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई मोहाली और पंजाब की राजधानी चंडीगढ़ के साथ मोगा व राज्य में अन्य जगहों पर धमाके करने की तैयारी में है। इसी 24 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी मोहाली दौरे पर रहेंगे और इससे पहले आतंकी हमले की धमकी से पंजाब में हड़कंप मच गया है।
ये भी पढ़े : प्रभावी हुआ बंगाल की खाड़ी पर बना कम दबाव का क्षेत्र, कई राज्यों में भारी बारिश का अनुमान
केंद्रीय खुफिया एजेंसी इंटेलिजेंस ब्यूरो (आईबी) के अनुसार आतंकी चंडीगढ़ अथवा मेहाली में किसी बस स्टैंड पर हमला कर सकते हैं। इस संबंध में पंजाब सरकार को इनपुट भेजा गया है, जिसके बाद पंजाब पुलिस ने सुरक्षा-व्यवस्था कड़ी करने के इंतजाम करने शुरू कर दिए हैं। पीएम मोदी 24 अगस्त को मोहाली में टाटा कैंसर अस्पताल का शुभारंभ करेंगे। इसे देखते सुरक्षा बल ज्यादा सतर्क हैं।
केंद्रीय एजेंसियों से हमले को लेकर मिले इनपुट के बाद पंजाब में सुरक्षा बलों ने रेलवे स्टेशन व बस स्टैंड के अलावा भीड़भाड़ वाली जगहों पर जांच तेज कर दी है। गौरतलब है कि पंजाब पुलिस ने कुछ दिन पहले दिल्ली से सन्नी ईसापुर, विपिन जाखड़, दीपक मोगा और संदीप सिंह नाम के चार आतंकी पकड़े थे। यह चारों दहशतगर्द आॅस्ट्रेलिया में बैठे गुरजंट जंटा और कनाडा में बैठे गैंगस्टर अर्श डल्ला के संपर्क में थे। पूछताछ में आतंकियों ने खुलासा किया था कि मोगा, दिल्ली और मोहाली उनके निशाने पर है।
पंजाब पुलिस ने पकड़े गए आतंकियों को आईएसआई समर्थित टेरर मॉड्यूल करार दिया था। पुलिस को पूछताछ में आतंकियों से टारगेट किलिंग की भी जानकारी मिली थी। आतंकियों के पास से आईईडी और हैंड ग्रेनेड सहित कई हथियार मिले थे। पंजाब के अधिकारी व नेता भी आतंकियों के टारगेट पर हैं। इनमें मुख्य तौर पर पूर्व मंत्री गुरकीरत कोटली, उप-मुख्यमंत्री रहे सुखजिंदर रंधावा, विजयइंदर सिंगला व परमिंदर पिंकी हैं। केंद्रीय खुफिया एजेंसी ने 10 लोगों की सूची प्रदेश पुलिस को भेजी थी, जिसके बाद सभी की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
How to Clean Intestines: : इसमें कोई शक नहीं है कि खुशहाल जीवन के लिए…
बयान में कहा गया है कि वर्ष 2025-2028 के लिए खेल के क्षेत्र में सहयोग…
अग्निशमन कर्मियों ने बताया कि बस का टायर फट गया था, जिससे चालक ने नियंत्रण…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: यमुना पर लोहे के पुराने पुल के बराबर में निर्माणाधीन नए…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: राजधानी दिल्ली के जल निकायों का प्रदूषण से दम घुट रहा…
Today Rashifal of 23 December 2024: 23 दिसंबर का दिन राशियों के लिए मिला-जुला रहेगा।