दिल्ली में मौहल्ला क्लीनिक के तर्ज पर अब पंजाब में भी आम आदमी पार्टी की भगवंत सरकार ने जनता के लिए और ज्यादा ‘आम आदमी क्लीनिक’ खोलने का ऐलान किया है। आज भगवंत मान ने कहा की 27 जनवरी को राज्य को और 400 नए ‘आम आदमी क्लीनिक’ की सौगात दी जाएगी, जिसके बाद पंजाब में कुल 500 ‘आम आदमी क्लीनिक’ हो जाएगें।

अमृतसर में आयोजित होने वाले मेगा कार्यक्रम की व्यवस्थाओं की समीक्षा के लिए एक बैठक की अध्यक्षता करते हुए मान ने कहा कि 75वें स्वतंत्रता दिवस पर लोगों को गुणवत्तापूर्ण और समय पर स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के लिए ऐसे 400 क्लीनिक दिए जा रहे है। मान ने कहा इन क्लीनिकों में  41 तरह के स्वास्थ्य पैकेज और लगभग 100 नैदानिक ​​परीक्षण निःशुल्क किए जाएंगे। उन्होंने जोर देकर कहा, ”ये क्लीनिक पंजाब में स्वास्थ्य सेवा प्रणाली के पुनरुद्धार में आधारशिला के रूप में काम कर रहे हैं।”

सीएम ने कहा, ”इन क्लीनिकों की स्थापना राज्य सरकार द्वारा गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करके पंजाब को स्वस्थ और रोग मुक्त बनाने का एक विनम्र प्रयास है।” आपको बता दें की मान ने इससे पहले मोहाली के कुराली स्थित स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण भी किया था। जिसके बाद भगवंत मान ने कहा की यह औचक निरीक्षण कमीयां ढूढ़ने के लिए नहीं बल्की लोगों की भलाई के लिए है।