इंडिया न्यूज़ (दिल्ली) : पंजाब से कुमार विश्वास और तेजिंदर बग्गा के लिए राहत देने वाली बड़ी खबर सामने आई है। पंजाब में आम आदमी पार्टी सरकार को पंजाब हाईकोर्ट से बड़ा झटका लगा है। मान सरकार की ओर से दिल्ली बीजेपी नेता तजिंदर बग्गा और कवि कुमार विश्वास के खिलाफ एफआईआर को पंजाब हाई कोर्ट की ओर से रद्द कर दिया गया है।

बुधवार को हाईकोर्ट ने इस संदर्भ में अपना फैसला सुनाया। पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट की ओर से कुमार विश्वास और भारतीय जनता पार्टी के नेता तजिंदर पाल सिंह बग्गा को बड़ी राहत मिली है। कोर्ट ने दोनों के खिलाफ दर्ज एफआईआर को रद्द करने के आदेश दिए हैं।अपने ऊपर दर्ज FIR रद्द होने पर कुमार ने अपने अंदाज में केजरीवाल पर हमला बोला है।

कोर्ट के फैसले के बाद कुमार विश्वास का रिएक्शन

कोर्ट के फैसले के बाद कुमार विश्वास ने अप्रत्यक्ष रूप से अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा। कुमार ने ट्वीट कर लिखा सरकार बनते ही, मुझ पर FIR करके असुरक्षित आत्ममुग्घ बौने ने जो पंजाब-पुलिस मेरे घर भेजी थी उस बेबुनियाद FIR को आज उच्च न्यायालय पंजाब ने खारिज कर दिया। न्यायपालिका व मुझे प्यार करने वालों का आभार। प्यारे अनुज भगवंत मान को पुनः सलाह कि पंजाब के स्वाभिमान को बौनी-नज़रों से बचाए।

कुमार के बाद बग्गा ने भी दी अपनी प्रतिक्रिया

अपने खिलाफ दर्ज एफआईआर रद्द होने के बाद तजिंदर पाल सिंह बग्गा ने भी प्रतिक्रिया दी है। बग्गा ने ट्वीट कर कहा “पंजाब हाई कोर्ट का अरविंद के मुंह पर करारा थप्पड़।