India News (इंडिया न्यूज़) DC VS PBKS : आईपीएल 2023 का 64वां मुकाबला आज यानि17 मई को पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला जाएगा। मालूम हो, दोनों टीमों के बीच मुकाबला हिमाचल के धर्मशाला स्टेडियम में खेला जाएगा। ऐसा इस सीजन में पहली बार होगा जब आईपीएल का कोई मुकाबला धर्मशाला में खेला जाएगा। पजांब किंग्स के लिए प्ले ऑफ में अपनी जगह बनाने के लिए इस मुकाबले समेत बाकि का बचा अंतिम मुकबला अपने नाम करना होगा।
बता दें, इस सीजन में अंक तालिका में 8वें स्थान पर स्थित पंजाब ने इस सीजन में अब तक 12 मुकाबले खेले है, जिनमें टीम को 6 मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा। वहीं 6 मुकाबलों में जीत दर्ज की है। इस पूरे सीजन में पंजाब की टीम का प्रदर्शन अच्छा रहा है। पंजाब इस बार टूर्नामेंट की बड़ी-बड़ी टीमों को शिकस्त देने में कामयाब रही है।
दूसरी ओर, अंक तालिका में सबसे नीचे स्थान पर बैठी दिल्ली कैपिटल्स के लिए ये पूरा सीजन निराशा से भरा रहा है। दिल्ली ने अपने 12 मुकाबलों में सिर्फ 4 ही मुकाबलों में जीत दर्ज की है। इसके अतिरिक्त टीम को 8 मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है। हालांकि ये कहना गलत नहीं होगा कि टीम ने अपनी तरफ से सीजन में काफी अच्छा प्रदर्शन करने की कोशिश की है।
पंजाब किंग्स: शिखर धवन (कप्तान), मैथ्यू शॉर्ट, शाहरुख खान, प्रभसिमरन सिंह, भानुका राजपक्षे, जितेश शर्मा, गुरनूर सिंह बराड़, ऋषि धवन, लियाम लिविंगस्टोन, अथर्व तायडे, अर्शदीप सिंह, बलतेज सिंह, नाथन एलिस, कगिसो रबाडा, राहुल चाहर, हरप्रीत बराड़, सैम करन, सिकंदर रजा, हरप्रीत भाटिया, विद्वाथ कावेरप्पा, मोहित राठी, शिवम सिंह।
दिल्ली कैपिटल्स: डेविड वॉर्नर (कप्तान), पृथ्वी साव, मिशेल मार्श, सरफराज खान, अमन हाकिम खान, अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, खलील अहमद, कुलदीप यादव, रोवमैन पॉवेल, रिले रोसौव, मुस्तफिजुर रहमान, चेतन सकारिया, मुकेश, कुमार, फिल साल्ट, लुंगी एनगिडी, प्रवीण दुबे, ललित यादव, रिपल पटेल, विक्की ओस्तवाल, ईशांत शर्मा, मनीष पांडे, कमलेश नागरकोटी, यश ढुल
Russia Ukraine War: यूक्रेन ने रूस के शहर कजान की एक इमारत पर बड़ा ड्रोन…
India News (इंडिया न्यूज),Syria: सीरिया में तख्तापलट के बाद पूरी दुनिया इस बात को लेकर…
India News (इंडिया न्यूज़),Lalu Prasad Yadav: राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव रोहतास जिले के दावत…
प्राकृतिक सौंदर्य में चार चांद लगाएगा ओपन एयर थिएटर India News (इंडिया न्यूज),Bihar: बिहार पर्यटन…
India News (इंडिया न्यूज),Pakistan Reaction On PM Modi Kuwait Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार (21 दिसंबर,…
एनडीए में नीतीश की भूमिका पर सवाल India News (इंडिया न्यूज), Bihar News: राष्ट्रीय जनता…